हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल, कॉमनवेल्थ गेम्स में भी दिखा चुके जलवा - शॉट गन प्रतियोगिता नई दिल्ली

तुगलकाबाद शूटिंग रेंज में 20 नवंबर से 10 दिसंबर तक 65वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप (national shooting championship) का आयोजन किया जा रहा है. केंद्रीय मंत्री ने चैंपियनशिप में सीनियर कैटेगरी शॉटगन में हिस्सा लिया जिसमें उन्होंने तीसरे स्थान पर रहकर ब्रॉन्ज मेडल जीता.

rao inderjit singh won bronze in shooting
rao inderjit singh won bronze in shooting

By

Published : Dec 5, 2022, 5:49 PM IST

नई दिल्ली/चंडीगढ़: केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने 65वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप सीनियर कैटेगरी में बॉन्ज मेडल (rao indrajit won bronze medal in shooting championship) जीता है. तुगलकाबाद शूटिंग रेंज में आयोजित चैंपियनशिप में शॉट गन प्रतियोगिता में केंद्रीय मंत्री ने ये मेडल जीता. बता दें कि केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत निशानेबाजी में राष्ट्रीय रिकॉर्ड अपने नाम करा चुके हैं. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी वो देश के लिए मेडल जीत चुके हैं.

तुगलकाबाद शूटिंग रेंज में 20 नवंबर से 10 दिसंबर तक 65वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप (national shooting championship) का आयोजन किया जा रहा है. केंद्रीय मंत्री ने चैंपियनशिप में सीनियर कैटेगरी शॉटगन में हिस्सा लिया जिसमें उन्होंने तीसरे स्थान पर रहकर ब्रॉन्ज मेडल (rao inderjit singh won bronze medal) जीता. केंद्रीय मंत्री ने इससे पूर्व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निशानेबाजी में अपना जौहर दिखाकर देश की झोली में अनेक मेडल डाले हैं.

नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है.

केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत (union minister rao inderjit singh) इससे पहले कॉमनवेल्थ गेम में ब्रॉन्ज मेडल, सेफ गेम में तीन स्वर्ण पदक शामिल हैं. केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत शूटिंग के सिकट वर्ग में लगातार तीन साल नेशनल चैंपियन रहे हैं. वो 1990 से 2003 तक इंडियन शूटिंग टीम के सदस्य भी रहे हैं.

ये भी पढ़ें- करनाल में लगे खालिस्तान मुर्दाबाद के नारे, ग्रामीणों ने किया जुंडला चौकी का घेराव, जमकर किया हंगामा

राव इंद्रजीत सिंह (Rao Inderjit Singh) हरियाणा के अहीरवाल क्षेत्र का बड़ा चेहरा हैं. उनके पिता राव बीरेंद्र सिंह हरियाणा के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. 4 बार कांग्रेस विधायक, हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री और 3 बार कांग्रेस की टिकट पर लोकसभा भी पहुंचे. करीब 4 दशक तक कांग्रेस में रहने के बाद 2014 लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी के खेमे में चले गए. 2014 और फिर 2019 में भी वो बीजेपी की टिकट पर गुरुग्राम लोकसभा सीट से चुनाव जीते. मोदी सरकार पार्ट-1 के बाद पार्ट-2 में भी उन्हें कैबिनेट में जगह दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details