हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस: केंद्रीय गृह सचिव ने दिए दिल्ली NCR में विशेष प्लानिंग बनाने के निर्देश

केन्द्रीय गृह सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम हरियाणा समेत उत्तरप्रदेश और दिल्ली के उच्च अधिकारियों से भी कोरोना को लेकर स्थिति की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने आगामी तीन माह और सतर्कता बरतने एवं योजना बनाने के निर्देश दिये हैं.

union home secretary gave instructions to make special planning in delhi ncr regarding corona infection
केंद्रीय गृह सचिव ने दिए दिल्ली NCR में विशेष प्लानिंग बनाने के निर्देश

By

Published : Nov 13, 2020, 8:39 PM IST

चंडीगढ़: स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने त्योहारों के सीजन और सर्दी के मौसम में कोरोना मामलों में वृद्धि होने की आशंका जताई है. ऐसे में केन्द्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने दिल्ली एनसीआर में आगामी तीन माह और सतर्कता बरतने एवं योजना बनाने के निर्देश दिये हैं.

बता दें कि शुक्रवार को केन्द्रीय गृह सचिव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिल्ली एवं राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा बैठक कर रहे थे. जिसमें हरियाणा के मुख्य सचिव विजय वर्धन एवं राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के जिला उपायुक्तों व पुलिस अधीक्षकों ने भी हिस्सा लिया. इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्य सचिव ने कहा कि त्योहारों के सीजन और स्वास्थ्य विशेषज्ञों द्वारा सर्दी के मौसम में कोरोना के मामले के बढने की संभावना को देखते हुए प्रदेश में लोगों को जागरूक करने, टेस्टिंग में वृद्धि करने और मास्क न पहनने वालों के खिलाफ चालान ड्राइव में तेजी लाने के निर्देश दिए गये हैं.

हम पूरी तरह से तैयार हैं- मुख्य सचिव

मुख्य सचिव विजय वर्धन ने बताया कि 15 नवम्बर से हरियाणा में स्कूल और कॉलेज खोले जाने हैं. इसके लिए भी हम योजना पर काम कर रहे हैं ताकि सार्वजनिक वाहनों में बच्चों के एक साथ जाने के कारण कोविड सम्बन्धी मामले न बढ़ें. उन्होंने बताया कि हरियाणा के जिला फरीदाबाद में कोरोना के कारण मृत्युदर 0.9 और गुरुग्राम में मृत्युदर 0.6 प्रतिशत है. उन्होंने बताया कि पिछले सात दिन में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कोरोना के केसों में तेजी से वृद्धि हुई है. हालांकि हरियाणा सरकार इस संबंध में विशेष सतर्कता बरतते हुए कार्य कर रही है. हम हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

बता दें कि शुक्रवार को केंद्रीय गृह सचिव ने उत्तरप्रदेश और दिल्ली के उच्च अधिकारियों से भी स्थिति की जानकारी ली और सतर्कता बढाने के लिए कहा. उन्होंने जागरूकता अभियान को और तेज करने के लिए भी कहा. बैठक में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं वित्तायुक्त संजीव कौशल, चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आलोक निगम, पुलिस महानिदेशक मनोज यादव, स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव तथा मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, प्रभजोत सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए.

ये पढ़ें-रोहतक: त्योहारी सीजन में और घातक हुआ कोरोना, दो दिनों में हुई 18 की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details