चंडीगढ़:भारत चिकित्सा के क्षेत्र में आधुनिक उपकरणों का प्रयोग कर रहा है. भारत में कई बेहतरीन अस्पताल हैं. जिसकी वजह से दूसरे देशों से मरीज भारत में इलाज कराने आते हैं, लेकिन मेडिकल उपकरणों और कई जीवन रक्षक दवाओं को लेकर भारत अभी भी दूसरे देशों पर निर्भर है. बहुत बड़ी संख्या में मेडिकल उपकरण चीजें दूसरे देशों से आयात करनी पड़ती है, लेकिन अब भारत सरकार की दिशा में तेजी से काम कर रही है. जिसके तहत बड़े मेडिकल उपकरण भारत में ही बनाए जा सकें और दवाओं का निर्माण भी भारत में ही किया जा सके.
ईटीवी भारत हरियाणा की टीम ने इस बारे में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया (Union Health Minister Mansukh Mandaviya) के ओएसडी डॉक्टर वीरेंद्र गर्ग से बातचीत की. डॉक्टर वीरेंद्र गर्ग ने बताया कि अभी तक भारत बड़ी मात्रा में मेडिकल उपकरण दूसरे देशों से मंगवाता है. उनका कहना है कि कुछ साल पहले तक भारत करीब 87 फीसदी मेडिकल उपकरण और मशीनें दूसरे देशों से मंगवाता था. हालांकि इसमें कमी आई है, लेकिन अब भारत सरकार उन कारणों को भारत में ही बनाने के लिए काम कर रही है.
डॉक्टर वीरेंद्र गर्ग ने बताया कि आईसीएमआर को जिम्मेदारी दी गई है. आईसीएमआर इस योजना पर काम कर रहा है. जिसमें चंडीगढ़ पीजीआई भी शामिल है. जिसके तहत हमने अलग-अलग इंस्टीट्यूट के वैज्ञानिकों को एक साथ जोड़ा है और उन्हें मेडिकल उपकरणों की जरूरत के बारे में बताया जा रहा है, ताकि उन चीजों पर उसके लिए उपकरण तैयार की जा सके. भारत सरकार मेडिकल को लेकर लोकल रिसर्च पर काफी काम कर रही है.
ये पढ़ें-तय समय पर टेक्सटाइल उत्पादों की डिलीवरी नहीं कर पा रहे एक्सपोटर्स, सरकार से लगाई मदद की गुहार