सोनीपत: पूर्व वित्त मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली का शनिवार को दिल्ली के AIIMS अस्पताल में लंबी बीमारी के बाद दोपहर 12 बजकर 07 मिनट पर निधन हो गया है. उनके निधन से पूरे देश में शोक की लहर है.
पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन पर हरियाणा में दो दिन का राजकीय शोक
मुख्य सचिव कार्यालय द्वारा जारी एक पत्र के अनुसार 24 और 25 अगस्त, 2019 को प्रदेश में राजकीय अवकाश घोषित कर दिया गया है.
हरियाणा में दो दिन का राजकीय शोक (डिजाइन फोटो)
वहीं हरियाणा में दो दिन का राजकीय अवकाश घोषित कर दिया गया है. इसके साथ ही सीएम ने एक दिन के लिए जन आशीर्वाद यात्रा भी स्थगित कर दी है.
क्या होते हैं राजकीय शोक के नियम
- राष्ट्रीय ध्वज को आधा झुका दिया जाता है
- सार्वजनिक छुट्टी की भी घोषणा की जा सकती है
- कोई भी सरकारी मनोरंजन कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा
- पहले यह घोषणा केवल केंद्र सरकार की सलाह पर राष्ट्रपति ही कर सकते थे, लेकिन हाल में बदले हुए नियमों के मुताबिक अब राज्यों को भी ये अधिकार दिया जा चुका है.