चंडीगढ़: हरियाणा पंचायत चुनाव में राज्य चुनाव आयोग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. दरअसल हरियाणा में एक ही नाम की 2 पंचायत समित हैं होने के चलते महिला के लिए आरक्षित सीट पर भी पुरुष को चेयरमैन चुन लिया गया. बरवाला नाम से हरियाणा में दो पंचायत समति हैं. एक पंचकूला में है तो दूसरा हिसार जिले में. इनमें से पंचकूला जिले की पंचायत समिति का चेयरमैन पद पुरुष और हिसार सीट महिला के लिए आरक्षित है. लेकिन हिसार बरवाल समिति का चेयरमैन भी पुरुष चुन लिया गया.
जब मामला विभाग के संज्ञान में आया तो पंचायत निदेशालय ने हिसार और पंचकूला दोनों जिलों के जिला अधिकारियों को पत्र लिखकर मामले की जांच के लिए कहा. जानकारी के मुताबिक इस संबंध में हरियाणा राज्य चुनाव आयोग ने पंचायत विभाग के निदेशक को पत्र लिखा है. अब इस मामले में पंचायत विभाग ने जिला अधिकारी पंचकूला और जिला अधिकारी हिसार से वेरिफिकेशन रिपोर्ट मांगी है, ताकि इस मामले को सुलझाया जा सके.
हरियाणा राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक एक पंचायत समिति बरवाला को 10 सीरियल नंबर और दूसरी पंचायत समिति बरवाला को 11 सीरियल नंबर अलॉट किया गया था, लेकिन दोनों में जिलों का जिक्र नहीं किया गया. जिस कारण ये गलतफहमी बनी. बरवाला पंचायत समिति हिसार में 30 सदस्य हैं. चेयरमैन पद का चुनाव 3 जनवरी 2023 को हुआ था. इसमें सतीश को 16 और उसके प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार अमित को 14 वोट मिले थे, जबकि वाइस चेयरमैन विकास सोनी चुने गये. जबकि पंचकूला की बरवाला पंचायत समिति में सर्वसम्मति से 23 दिसंबर 2022 को राजीव राठौड़ को चेयरमैन और विनोद कुमार को वाइस चेयरमैन निर्वाचित किया गया.