चंडीगढ़/नई दिल्ली: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दिल्ली दौरे के दौरान केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल, केंद्रीय रसायन व उर्वरक मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा (D.V Sadananda Gowda), केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) से मुलाकात की. केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी से बैठक के बाद मुख्यमंत्री का दिल्ली दौरा खत्म हो गया.
हरियाणा में यहां बनेगा साइकिल ट्रैक
केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात के बारे में जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री प्रह्लाद पटेल से मुलाकात के दौरान कुरुक्षेत्र, ज्योतिसर की योजना पर चर्चा हुई है. वहीं हरियाणा में दो जगह साइकिल ट्रैक बनाने को लेकर भी बात हुई है. ये साइकिल ट्रैक कालका से कलेसर तक और हिसार के राखीगढ़ी से लेकर दिल्ली तक बनाए जाएंगे.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री प्रह्लाद पटेल से मुलाकात करते हुए. ये भी पढ़ें-केंद्र सरकार के इस फैसले से खुश नहीं सीएम मनोहर लाल! दिल्ली जाकर उठाई ये मांग
इसके अलावा वर्चुअल म्यूजियम व अन्य पर्यटन परियोजनाओं पर प्रगति व कार्य के बारे में विस्तार से चर्चा की गई. वहीं केंद्रीय रसायन व उर्वरक मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा से मुलाकात के दौरान गुरुग्राम में दो फैक्ट्री केंद्र को लेकर चर्चा की गई, जो कि बन्द हैं. इस वजह से सैकड़ों एकड़ जमीन खाली है, उसको हरियाणा को वापस देने की मांग उठाई है.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल केंद्रीय रसायन व उर्वरक मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा से मुलाकात करते हुए. यमुना में माइनिंग बन्द न करने की मांग की
वहीं आखिर में केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी से मुलाकात की थी. इस दौरान आरआरटीएस (RRTS) दिल्ली-गुरुग्राम-राजस्थान रेलवे लाइन को लेकर चर्चा हुई है. साथ ही दिल्ली-पानीपत प्रोजेक्ट को करनाल तक बनाये जाने की मांग भी उठाई है. इसके अलावा एनसीआर में जो हरियाणा के जिले हैं वहां यमुना में माइनिंग बन्द ना हो इसकी मांग की है. सीएम ने कहा कि हम कानून के तहत माइनिंग करते हैं और वो जारी रहनी चाहिए. माइनिंग बन्द होगी तो रेत भरने से बाढ़ आने का खतरा है.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी से मुलाकात करते हुए. 1 जुलाई को डेल्टा प्लस वेरिएंट को लेकर अहम बैठक
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा में कोरोना की स्थिति पर कहा कि 1 जुलाई को कोरोना डेल्टा प्लस वेरिएंट को लेकर हरियाणा सरकार की हाई लेवल बैठक होगी. इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. वहीं हरियाणा विधानसभा के नए भवन के मामले पर सीएम ने कहा कि हमने प्रस्ताव केंद्र को भेजा है, चंडीगढ़ पर हमारा भी हक है. विधानसभा की जो बिल्डिंग बनी है ये संयुक्त पंजाब के हिसाब से बनाई गई थी और अब जरूरत बढ़ गई हैं.
ये भी पढ़ें-फरीदाबाद में डेल्टा प्लस वेरिएंट संक्रमित व्यक्ति के क्षेत्र के हजारों लोगों की हुई टेस्टिंग