हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़ में तेज रफ्तार ट्रक ने तीन को कुचला, दो की मौत, एक घायल - चंडीगढ़ सड़क दुर्घटना खबर

चंडीगढ़ में एक तेज रफ्तार ट्रक ने तीन व्यक्ति को कुचल दिया. हादसे में दो की मौत और एक गंभीर रुप से घायल हो गया. आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.

truck crushed three people in raod accident chandigarh
truck crushed three people in raod accident chandigarh

By

Published : Feb 27, 2020, 9:47 AM IST

चंडीगढ़:शहर में एक बार फिर से तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. एक तेज रफ्तार ट्रक ने 3 लोगों को कुचल दिया. रॉन्ग साइड जा रहे पंजाब नंबर के ट्रक ने दो लोगों को बेरहमी से कुचल दिया, वहीं इस हादसे में एक व्यक्ति घायल हो गया है.

तेज रफ्तार का कहर दिखा

हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. हादसे में तीन घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टर्स ने दो को मृत घोषित कर दिया.

चंडीगढ़ में तेज रफ्तार ट्रक ने तीन को कुचला, देखें वीडियो

वहीं तीसरे घायल का इलाज जारी है. मृतकों की पहचान हल्लोमाजरा के रहने वाले 40 साल के जगतपाल और 32 साल सुनील के रूप में हुई है. वही घायल व्यक्ति की पहचान अवधेश के रूप में हुई है.

ऐसे हुआ हादसा

एचएचओ जसबीर सिंह ने बताया कि हादसे के वक्त तीनों व्यक्ति इंडस्ट्रियल फेस 1 के ही एक फैक्ट्री से काम कर वापस हल्लोमाजरा स्थित अपने घर जा रहे थे. तीनों पैदल सेंट्रल मॉल की ओर से कॉलोनी नंबर 4 लाइट प्वाइंट की ओर जाने वाली सड़क पर चले जा जा रहे थे. उसी दौरान रेलवे अंडर ब्रिज के पास पहुंचते ही पंजाब नंबर के एक तेज रफ्तार ट्रक ले रॉन्ग साइड में आते हुए तीनों को अपने चपेट में ले लिया.

ये भी जानें- मनोहर लाल का कैप्टन अमरिंदर को जवाब, कोई ताकत नहीं रोक सकती SYL का पानी

दो की मौत, एक घायल

पुलिस ने बताया कि आरोपी ट्रक चालक तेज रफ्तार में रेलवे अंडरपास के नीचे लगे पाइप को तोड़ते हुए आगे बढ़ा था. ट्रक को अपनी ओर आता देख तीनों व्यक्ति अपने आपको बचाने की कोशिश करने लगे, लेकिन तेज रफ्तार ट्रक उनमें से 2 लोगों को बुरी तरह कुचलते हुए सीधे अंडरपास की दीवार से जा टकराया.

जांच में जुटी पुलिस

वारदात के बाद आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को सेक्टर 32 अस्पताल पहुंचाया. जहां दो की मौत हो गई. पुलिस का कहना है कि हादसे में घायल हुए अवधेश के बयान दर्ज कर रही है. मामले में पुलिस आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज करने की कार्रवाई में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details