चंडीगढ़: परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए मूलचंद शर्मा ने कहा कि प्रदेश के हित के लिए भविष्य में किलोमीटर स्कीम के तहत बसें चलाई जाएंगी. अगर ये स्कीम कामयाब रही तो और भी बसें बढ़ाई जा सकती हैं.
परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने रोडवेज यूनियन के द्वारा 15 मार्च को मुख्यमंत्री के निवास के घेराव के ऐलान पर दो टूक जवाब में कहा कि अपनी बात कोई भी रख सकता है. इसमें कोई भी बुराई नहीं है. हरियाणा सरकार हाइकोर्ट के निर्देश को लागू करने पर काम कर रही है.
उन्होंने कहा कि यूनियन को खुश होना चाहिए, रोडवेज का बेड़ा बढ़ाया जा रहा है. सरकार रोडवेज का निजीकरण नहीं कर रही है. ना ही हमने किसी तरह की कोई छटनी की है. प्रदेश के हित के लिए जरूरत पड़ी तो किलोमीटर स्कीम के तहत बसें और भी बढ़ाई जाएंगी.