हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 35 IPS और 7 HCS अधिकारी बदले

हरियाणा सरकार ने 42 अधिकारियों के स्थानान्तरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं, इनमें 35 आईपीएस और 7 एचसीएस शामिल हैं. सरकार ने कई जिलों के एसपी भी बदले हैं.

officers in haryana
officers in haryana

By

Published : Feb 16, 2020, 9:38 AM IST

चंडीगढ़:हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से 35 आईपीएस और सात एचपीएस अधिकारियों के स्थानान्तरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं. इस दौरान कई जिलों के एसपी भी बदले गए है.

रेलवे और कमांडो के एडीजीपी तथा एडीजीपी सीएडब्ल्यू का अतिरिक्त प्रभार, अजय सिंघल को एडीजीपी, एसवीबी, पंचकूला लगाया गया है. रोहतक रेंज के आईजीपी संदीप खिरवार को सुनारिया परिसर, सुनारिया के आईजीपी का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है.

स्थानान्तरण एवं नियुक्ति पत्र

भौंडसी आईआरबी के आईजीपी, कानून एवं व्यवस्था के आईजीपी, नव एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग के महानिदेशक एवं सचिव डा० हनीफ कुरैसी को भौंडसी आईआरबी काआईजीपी और नव एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग के महानिदेशक एवं सचिव का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है. होम गार्डस, आईजीपी/सीटीआई वाई पूर्ण कुमार को आईजीपी, कारागार, पंचकूला लगाया गया है.

स्थानान्तरण एवं नियुक्ति पत्र

जींद के एसपी और रेलवे जीआरपी के एसपी (अतिरिक्त प्रभार) अश्विन को पदोन्नति उपरांत रेलवे और कमांडो के डीआईजी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है. एसवीबी के एसपी सुखबीर सिंह को पदोन्नति उपरांत एससीआरबी, मधुबन का डीआईजी लगाया गया है.

स्थानान्तरण एवं नियुक्ति पत्र

सिरसा के एसपी डॉ० अरुण सिंह को पदोन्नति उपरांत डीआईजी के रैंक के साथ सिरसा का एसपी नियुक्त किया गया है. झज्जर के एसपी अशोक कुमार को पदोन्नति उपरांत डीआईजी के रैंक के साथ झज्जर का एसपी नियुक्त किया गया है. भौंडसी आरटीसी के एसपी ओम प्रकाश को पदोन्नति उपरांत सुनारिया पीटीसी का डीआईजी लगाया गया है.

स्थानान्तरण एवं नियुक्ति पत्र

महेंद्रगढ़ के एसपी दीपक सहारन को गुरुग्राम मानेसर का डीसीपी और चतुर्थ आईआरबी मानेसर के कमांडेंट का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है. पंचकूला के डीसीपी कमलदीप गोयल को पुलिस मुख्यालय सीएडब्ल्यू का एसपी लगाया गया है. फतेहाबाद के एसपी विजय प्रताप सिंह को अम्बाला एसटीएफ का एसपी लगाया गया है.

पानीपत के एसपी सुमित कुमार को तृतीय बटालियन एचएपी हिसार का कमांडेंट और हरियाणा महिला पुलिस बटालियन के कमांडेंट का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है. बल्लभगढ़ के डीसीपी और फरीदाबाद, क्राइम के डीसीपी राजेश कुमार को पुलिस मुख्यालय, कानून एवं व्यवस्था का एसपी लगाया गया है. करनाल के अतिरिक्त एसपी मुकेश मल्होत्रा को फरीदाबाद सैंट्रल का डीसीपी लगाया गया है. हांसी के एसपी विरेंद्र सिंह को एससीबी का एसपी लगाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details