पानीपत:हरियाणा में जहरीली शराब के मामले सामने आने के बाद सरकार अब नए कदम उठाने में जुट गई है. सरकार राज्य में शराब पर निगरानी के लिए नये सिस्टम लेकर आ रही है. हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि राज्य में शराब आपूर्ति के लिए ट्रैक एवं ट्रेस सिस्टम बनाया जायेगा, ताकि शराब बिक्री, उत्पादन और आवाजाही से जुड़ी सभी प्रकार की गतिविधियों की निगरानी की जा सके.
आबकारी विभाग उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के पास है. मंगलवार को दुष्यंत चौटाला राज्य में शराब आपूर्ति के लिए ट्रैक एंड ट्रेस सिस्टम को लागू करने को लेकर आयोजित आबकारी एवं कराधान विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे. बैठक में प्रधान सचिव उत्पाद शुल्क एवं कराधान देवेंद्र सिंह कल्याण, आयुक्त उत्पाद एवं कराधान अशोक कुमार मीणा, कलेक्टर आबकारी आशुतोष राजन और उत्पाद एवं कराधान विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया.
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा आबकारी नीति 2023-24 में ये क्यूआर आधारित ट्रैक एंड ट्रेस सिस्टम लागू करने के लिए प्रावधान किया गया है. इस नीति के लक्ष्य के अनुरूप एनआईसी द्वारा क्यूआर आधारित ट्रैक एंड ट्रेस सिस्टम विकसित किया गया है. इस ट्रैक एंड ट्रेस सिस्टम से शराब की आवाजाही, शराब के विभिन्न उत्पादन, उसकी बिक्री और आपूर्ति की निगरानी करने में मदद मिलेगी और सरकार को राजस्व भी मिलेगा.