हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में शराब आपूर्ति के लिए लागू किया जाएगा ट्रैक एवं ट्रेस सिस्टम, जानिए क्या है - शराब का ट्रैक एवं ट्रेस सिस्टम

Liquor Track and Trace System: हरियाणा सरकार शराब के उत्पादन से लेकर बिक्री तक की सभी गतिविधियों पर निगराने के लिए विशेष नियम बनाने जा रही है. शराब आपूर्ति के लिए ट्रैक एवं ट्रेस सिस्टम लागू किया जायेगा. ये जानकारी डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने दी.

Liquor Track and Trace System
Liquor Track and Trace System

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 21, 2023, 10:58 PM IST

पानीपत:हरियाणा में जहरीली शराब के मामले सामने आने के बाद सरकार अब नए कदम उठाने में जुट गई है. सरकार राज्य में शराब पर निगरानी के लिए नये सिस्टम लेकर आ रही है. हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि राज्य में शराब आपूर्ति के लिए ट्रैक एवं ट्रेस सिस्टम बनाया जायेगा, ताकि शराब बिक्री, उत्पादन और आवाजाही से जुड़ी सभी प्रकार की गतिविधियों की निगरानी की जा सके.

आबकारी विभाग उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के पास है. मंगलवार को दुष्यंत चौटाला राज्य में शराब आपूर्ति के लिए ट्रैक एंड ट्रेस सिस्टम को लागू करने को लेकर आयोजित आबकारी एवं कराधान विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे. बैठक में प्रधान सचिव उत्पाद शुल्क एवं कराधान देवेंद्र सिंह कल्याण, आयुक्त उत्पाद एवं कराधान अशोक कुमार मीणा, कलेक्टर आबकारी आशुतोष राजन और उत्पाद एवं कराधान विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया.

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा आबकारी नीति 2023-24 में ये क्यूआर आधारित ट्रैक एंड ट्रेस सिस्टम लागू करने के लिए प्रावधान किया गया है. इस नीति के लक्ष्य के अनुरूप एनआईसी द्वारा क्यूआर आधारित ट्रैक एंड ट्रेस सिस्टम विकसित किया गया है. इस ट्रैक एंड ट्रेस सिस्टम से शराब की आवाजाही, शराब के विभिन्न उत्पादन, उसकी बिक्री और आपूर्ति की निगरानी करने में मदद मिलेगी और सरकार को राजस्व भी मिलेगा.

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की सभी डिस्टिलरीज में क्यूआर कोड आधारित ट्रैक एंड ट्रेस प्रणाली हरियाणा के उत्पाद शुल्क की तीसरी तिमाही की शुरुआत पॉलिसी अवधि में 12 दिसम्बर 2023 से पायलट आधार पर लागू किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-यमुनानगर में ज़हरीली शराब पीकर मरने वालों का आंकड़ा बढ़ा, अब तक 16 लोगों की हुई मौत

ये भी पढ़ें-यमुनानगर जहरीली शराब कांड पर सियासी घमासान, विपक्ष के निशाने पर सरकार, ज्यूडिशियल जांच की मांग

ये भी पढ़ें-हरियाणा में जहरीली शराब के खिलाफ AAP ने फूंका मनोहर लाल का पुतला, पीड़ित परिवार को एक करोड़ का मुआवजा और सिटिंग जज से जांच की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details