आज से चलेगी दिल्ली, चेन्नई, हैदराबाद, जयपुर, लखनऊ मेट्रो
कोरोना महामारी की वजह से दिल्ली में पिछले 169 दिनों से मेट्रो सेवा बंद है. आज से दिल्ली, नोएडा, चेन्नई, बेंगलुरु, कोच्चि, हैदराबाद, जयपुर, लखनऊ और अहमदाबाद में मेट्रो सेवा शुरू हो गई है.
जन्मदिन के मौके पर शक्ति प्रदर्शन करेंगे सचिन पायलट
राजस्थान की राजनीतिक सियासी उथलपुथल खत्म हो गई है. सचिन पायलट बड़े खामोशी से कांग्रेस में वापस आ गए लेकिन उनके समर्थकों और उनके अंदर शायद एक बैचेनी भी है. ऐसे में आज सचिन पायलट और उनके समर्थक उनके जन्मदिन पर कुछ खास करने की तैयारी में दिख रहे हैं.
देश और प्रदेश में आज क्या होगा खास, एक क्लिक में यहां जानिए आज होगी झारखंड बीजेपी की वर्चुअल बैठक
आज झारखंड बीजेपी कार्यसमिति की वर्चुअल बैठक होगी. इस बैठक का उद्घाटन बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे. इस बैठक में प्रदेश और देश के कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.
जनता दल यूनाइटेड की डिजिटल रैली 'निश्चय संवाद' आज
बिहार के मुख्यमंत्री सह जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार आज पार्टी की डिजिटल रैली को संबोधित करेंगे. कोविड-19 महामारी के मद्देनजर पूरे राज्य में सार्वजनिक स्थानों पर बड़े ‘स्क्रीन' लगाये गए हैं, जहां लोग मुख्यमंत्री का भाषण देख और सुन सकेंगे.
अनलॉक 4.0: आज से खुलेंगे राजस्थान के मंदिर
7 सितंबर से राजस्थान में सभी मंदिर खोले जाएंगे. प्रदेशभर में लोगों में मंदिरों के पट खुलने को लेकर उत्साह है. लॉकडाउन के बाद 5 महीने के लंबे अंतराल के बाद नाथद्वारा के श्रीनाथजी मंदिर के पट भी भक्तों के लिए खुल सकते हैं.
नीरव मोदी के प्रत्यर्पण पर सुनवाई आज से शुरू होगी
ब्रिटेन की अदालत में आज भगोड़े हीरा व्यापारी नीरव मोदी के प्रत्यर्पण के मुकदमे की दूसरे चरण की सुनवाई शुरू होगी और वह वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पेश होगा.
Covaxin के फेज-2 ट्रायल को मिला अप्रूवल आज से होगा शुरू
कोरोना वायरस के खिलाफ स्वदेशी वैक्सीन 'Covaxin' के दूसरे चरण के ट्रायल को केंद्र सरकार से अप्रूवल मिल गया है. हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक की 'Covaxin' के दूसरे चरण का ट्रायल 7 सितंबर से शुरू होगा.
सुशांत मौत मामले में आज फिर रिया से पूछताछ करेगी एनसीबी
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में एनसीबी रिया चक्रवर्ती से पूछताछ कर रही है. एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती को समन जारी किया है. एनसीबी की रिया से आज भी पूछताछ जारी रहेगी. वहीं सूत्रों का कहना है कि आज रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी नहीं की जाएगी.