1.हरियाणा के वित्तीय बजट 2022-23 पर सदन में आज होगी चर्चा
मंगलवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रदेश का नया वित्तीय बजट 2022-23 पेश किया (Haryana budget 2022) था. जिसके बाद विधायकों को बजट पढ़ने के लिए 9 मार्च से 13 मार्च तक का समय दिया गया था. जिसके बाद 14 मार्च यानि सोमवार को नए वित्तीय बजट पर सदन में चर्चा होगी.
2. Parliament Budget session: आज से दूसरे चरण की शुरुआत, एक साथ शुरू होगी सदनों की कार्यवाही
संसद के बजट सत्र (Parliament Budget session) का दूसरा चरण आज से शुरू होगा. दूसरे चरण में दोनों सदनों की कार्यवाही एक साथ, पूर्वाह्न 11 बजे से आयोजित की जाएगी. बजट सेशन के दूसरे चरण में यूक्रेन संकट और अन्य मुद्दों के हावी रहने की संभावना है. बता दें कि संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण 14 मार्च से आठ अप्रैल तक चलेगा.