हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में. साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

top 10 news haryana
एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Oct 28, 2020, 7:01 PM IST

Updated : Oct 28, 2020, 7:08 PM IST

1-निकिता हत्याकांड में लव-जिहाद के एंगल से भी जांच करेगी SIT- अनिल विज

अपने तल्ख तेवरों के लिए जाने जाने वाले विज अब निकिता मर्डर केस में अपराधियों पर सख्ती के मूड में हैं. उन्होंने मामले की जांच लव जिहाद के एंगल से भी करने की बात कही है.

2-मैं पावरलैस मंत्री नहीं, अधिकारी एक कॉल पर करते हैं काम- रणजीत चौटाला

3 नवंबर को बरोदा विधानसभा सीट पर उपचुनाव होगा. 10 नवंबर को नतीजे घोषित होंगे. लिहाजा बरोदा उपचुनाव पर सभी राजनीतिक दलों की नजरें जमी हुई हैं.

3-CMO में नियुक्त अधिकारियों को सौंपी गई विभागों की जिम्मेदारी

हरियाणा सीएमओ में नियुक्त अधिकारियों को विभाग बांटे गए हैं. सीएमओ के ओएसडी को भी विभागों की जिम्मेदारी सौंपी गई है. मुख्य प्रधान सचिव डीएस ढेसी को 12 विभाग दिए गए हैं.

4-यमुनानगर: पिस्टल दिखाने के मामले में अर्जुन सिंह ने दी सफाई, बोले- बेटे से हुई मारपीट

जननायक जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अर्जुन सिंह के बेटे का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसपर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अब अर्जुन सिंह ने सफाई दी है.

5-निकिता के परिजनों से मिले मंत्री मूलचंद शर्मा, बोले- बेटी को न्याय जरूर मिलेगा

हरियाणा के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा मृतका निकिता के घर परिवार को सात्वना देने पहुंचे और परिवार को न्याय का भरोसा दिलाया. मंत्री ने कहा कि सरकार और प्रशासन निकिता के परिवार के साथ है और फरीदाबाद की इस बेटी को न्याय मिलकर रहेगा.

6-यमुनानगर: कृष्ण बेदी के घर हुई आगजनी के विरोध में बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा का प्रदर्शन

सीएम मनोहर लाल खट्टर के राजनीतिक सलाहकार कृष्ण बेदी के घर पर हमला करने के विरोध में बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा ने जोरदार प्रदर्शन किया.

7-दिवाली पर देश के महानगरों को रौशन करते हैं हरियाणा के दीये, इस साल घटी डिमांड

झज्जर के दीयों से हर साल दिल्ली, मुंबई और कोलकाता जैसे बड़े महानगर रौशन होते हैं. सालों से कुम्हार परिवार इसी व्यवसाय से अपनी रोजी-रोटी चलाते आए हैं. इन स्पेशल दीयों के लिए झज्जर के कुम्हार मशहूर हैं. झज्जर की सुराही के अलावा दीयों की भी काफी डिमांड है.

8-सिरसा के खुईयां मलकाना टोल प्लाजा पर किसानों का प्रदर्शन

सभी टोल प्लाजा को पर्ची मुक्त करने की मांग को लेकर किसानों से खुईयां मलकाना टोल प्लाजा पर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान मौके पर भारी पुलिस बल भी मौजूद रहा.

9-चंडीगढ़ में महीनों से तैयार खड़े हैं 10 रेलवे आइसोलेशन कोच, आपातकाल की है तैयारी

कोरोना मरीजों के लिए चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर 6 रेलवे कोच को आइसोलेशन वार्ड में तब्दील किया गया था जिसके बाद इनकी संख्या बढ़ाकर 10 कर दी गई, लेकिन खतरा कम होने पर अभीतक इन आइसोलेशन कोचों का इस्तेमाल नहीं हुआ है.

10-सोहना: भोंडसी जेल के पास जली हुई कार में मिला कंकाल, पुलिस कर रही शिनाख्त

मंगलवार देर रात सोहना में दिल्ली-अलवर हाइवे पर सड़क किनारे खड़ी जली हुई कार में एक व्यक्ति का शव मिला है. बताया जा रहा है कि ये गाड़ी एक डॉक्टर की है. पुलिस अभी इसकी जांच कर रही है.

Last Updated : Oct 28, 2020, 7:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details