चंडीगढ़:हरियाणा की मुक्केबाज पूजा रानीने टोक्यो ओलंपिक-2021 (Tokyo Olympic-2021) में शानदार शुरुआत की है. उन्हेंने राउंड ऑफ-16 के मैच में अल्जीरिया की बॉक्सर इचरक चैब (Ichrak chaib) को मात दी है. पूजा ने 5-0 के स्कोर के साथ जीत दर्ज की है. इसी के साथ पूजा ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. पूजा रानी मिडलवेट (75 किग्रा) वर्ग में खेल रही हैं.
आज पूजा रानी का मैच चीन की खिलाड़ी ली कियान 75 किग्रा भार वर्ग में होगा. महिला प्री-क्वार्टर फाइनल का ये मैच कुछ ही देर में शुरू होगा. बता दें कि, पूजा रानी हरियाणा के भिवानी जिले की रहने वाली हैं. भारतीय मुक्केबाजों के दल में सबसे अनुभवी भारतीय मुक्केबाजों में से एक हैं. बता दें कि, पूजा रानी स्कूल टाइम में बास्केटबॉल खेलती थीं, और बाकी खेलों में भी उनकी रुचि थी, लेकिन पूजा रानी के स्कूल में बॉक्सिंग के लिए कोई सुविधा नहीं थी तो वो बाकी खेलों में ही मन लगाती थीं. इसके बाद जब वो कॉलेज में पहुंची तो उन्हें वहां भीम अवॉर्डी कोच संजय श्योराण मिले और उन्होंने पूजा को देखते ही कहा कि ये लड़की बॉक्सिंग खेलेगी.