चंडीगढ़:टोक्यो ओलंपिक्स (Tokyo Olympics) में गुरुवार को भी भारतीय एथलीटों से मेडल की उम्मीद है, खासकर की हरियाणा के खिलाड़ियों से. हरियाणा की शूटर मनु भाकर (Manu Bhaker) पर एक बार फिर गुरुवार को पूरे देश की उम्मीद टिकी होगी, और मनु भी टोक्यो ओलंपिक के अपने अब तक के खराब प्रदर्शन को भुलाकर बेहतरीन खेल दिखाएंगी. अब तक वर्ल्ड कप शूटिंग में 9 बार मेडल जीतने वाली मनु भाकर कॉमनवेल्थ खेलों के साथ-साथ यूथ ओलंपिक्स में भी गोल्ड मेडल हासिल कर चुकी हैं.
टोक्यो ओलंपिक में मनु भाकर को अभी तक निराशा ही हाथ लगी है. पूरे देश को भारतीय निशानेबाजों से बेहद उम्मीदें थी, खासकर की मनु भाकर से, लेकिन अभी तक भारतीय निशानेबाजों को टोक्यो में निराशा ही हाथ लगी है. अब गुरुवार को एक बार फिर मनु भाकर पर पूरे देश की उम्मीद टिकी होगी. मनु भाकर सुबह 5:30 बजे से 25 मीटर पिस्टल क्वालीफिकेशन में एक्शन में रहेंगी. मनु के अलावा आज हरियाणा के दो पुरुष हॉकी खिलाड़ियों पर भी नजर रहेगी जब भारतीय टीम (Indian hockey team) सुबह 6 बजे से अर्जेंटीना के खिलाफ मुकाबला खेलने उतरेगी.
ये है 29 जुलाई का हरियाणा और चंडीगढ़ के खिलाड़ियों का शेड्यूल-