चंडीगढ़:टोक्यो ओलंपिक्स में बुधवार को भी भारतीय एथलीटों से मेडल की उम्मीद है, खासकर की हरियाणा के खिलाड़ियों से. बुधवार को हरियाणा की बॉक्सर पूजा रानी (Boxer Pooja rani) एक्शन में रहेंगी. टोक्यो ओलंपिक में अभी तक हरियाणा के बॉक्सरों का ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा है. पहले विकास कृष्ण (Vikas Krishan) और फिर मनीष कौशिक (Manish Kaushik) दोनों ही अपने राउंड-32 के मैच हारने के बाद ओलंपिक से बाहर हो चुके हैं. ऐसे में अब पूजा रानी से काफी उम्मीदें हैं. वहीं इसके अलावा आज भारत की महिला हॉकी टीम का भी मैच होगा.
हरियाणा की हॉकी खिलाड़ी रानी रामपाल (Rani Rampal) की अगुवाई में भारतीय महिला हॉकी टीम का ब्रिटेन से मुकाबला होगा. भारतीय टीम में कुल 9 खिलाड़ी हरियाणा की हैं. कप्तान रानी रामपाल के अलावा भारत की टीम में सविता पूनिया, नवनीत कौर, उदिता, शर्मिला गोदारा, मोनिका मलिक, नेहा, निशा, नवजोत कौर हरियाणा की खिलाड़ी हैं. बता दें कि, भारत की टीम का ये तीसरा मैच है. इससे पहले भारतीय टीम अपने दो मैच हार चुकी है. अब ओलंपिक में बने रहने के लिए भारतीय टीम का ये मैच जीतना जरूरी है.
ये है 28 जुलाई का हरियाणा और चंडीगढ़ के खिलाड़ियों का शेड्यूल-