हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Tokyo Olympic 27 July: यहां जानिए आज हरियाणा के किस खिलाड़ी का कितने बजे है मैच

टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में आज यानि मंगलवार के दिन हरियाणा और चंडीगढ़ के कई खिलाड़ियों (Haryana players at olympics) पर नजरें रहेंगी. जानिए मंगलवार का हरियाणा के खिलाड़ियों का शेड्यूल.

TOKYO OLYMPICS HARYANA PLAYERS LIST
TOKYO OLYMPICS HARYANA PLAYERS LIST

By

Published : Jul 27, 2021, 12:08 AM IST

चंडीगढ़:टोक्यो ओलंपिक्स में मंगलवार को भी भारतीय एथलीटों से मेडल की उम्मीद है, खासकर की हरियाणा के खिलाड़ियों से. हरियाणा की शूटर मनु भाकर (Manu Bhaker) पर एक बार फिर मंगलवार को पूरे देश की उम्मीद टिकी होगी, और मनु भी अपने रविवार के प्रदर्शन को भुलाकर बेहतरीन खेल दिखाएंगी. अब तक वर्ल्ड कप शूटिंग में 9 बार मेडल जीतने वाली मनु भाकर कॉमनवेल्थ खेलों के साथ-साथ यूथ ओलंपिक्स में भी गोल्ड मेडल हासिल कर चुकी हैं.

मंगलवार को मनु भाकर सुबह 5.30 बजे से सौरभ चौधरी (Saurabh Chaudhary) के साथ 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम क्वालीफिकेशन चरण एक, में पदक जीतने के लिए उतरेंगी. इसी केटेगरी में शूटर अभिषेक वर्मा (Abhishek Verma) और यशस्विनी देसवाल भी भाग लेंगे. वहीं 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम क्वालीफिकेशन चरण एक, में सुबह 9 बजकर 45 मिनट से चंडीगढ़ की शूटर अंजुम मोदगिल (Anjum Modgil) एक्शन में रहेंगी. वहीं हॉकी में भी हरियाणा के दो खिलाड़ियों पर नजरें रहेंगी.

ये है 27 जुलाई का हरियाणा और चंडीगढ़ के खिलाड़ियों का शेड्यूल-

शूटिंग सुबह 05:30 बजे से- 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम क्वालीफिकेशन चरण एक, (सौरभ चौधरी और मनु भाकर) और (यशस्विनी देसवाल और अभिषेक वर्मा)

हॉकीसुबह 06:30 बजे-भारत बनाम स्पेन, पुरुष पूल ए मैच (हरियाणा के दो खिलाड़ी सुमित और सुरेंद्र कुमार भारतीय टीम का हिस्सा हैं)

शूटिंगसुबह 09:45 बजे से- 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम क्वालीफिकेशन चरण एक, (अंजुम मोदगिल और दीपक कुमार)

ये भी पढ़ें-चंडीगढ़ की इस शूटर ने उधार की पिस्टल से लगाया था पहला निशाना, अब ओलंपिक में दिखाएंगी दम

ABOUT THE AUTHOR

...view details