चंडीगढ़:टोक्यो ओलंपिक्स में मंगलवार को भी भारतीय एथलीटों से मेडल की उम्मीद है, खासकर की हरियाणा के खिलाड़ियों से. हरियाणा की शूटर मनु भाकर (Manu Bhaker) पर एक बार फिर मंगलवार को पूरे देश की उम्मीद टिकी होगी, और मनु भी अपने रविवार के प्रदर्शन को भुलाकर बेहतरीन खेल दिखाएंगी. अब तक वर्ल्ड कप शूटिंग में 9 बार मेडल जीतने वाली मनु भाकर कॉमनवेल्थ खेलों के साथ-साथ यूथ ओलंपिक्स में भी गोल्ड मेडल हासिल कर चुकी हैं.
मंगलवार को मनु भाकर सुबह 5.30 बजे से सौरभ चौधरी (Saurabh Chaudhary) के साथ 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम क्वालीफिकेशन चरण एक, में पदक जीतने के लिए उतरेंगी. इसी केटेगरी में शूटर अभिषेक वर्मा (Abhishek Verma) और यशस्विनी देसवाल भी भाग लेंगे. वहीं 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम क्वालीफिकेशन चरण एक, में सुबह 9 बजकर 45 मिनट से चंडीगढ़ की शूटर अंजुम मोदगिल (Anjum Modgil) एक्शन में रहेंगी. वहीं हॉकी में भी हरियाणा के दो खिलाड़ियों पर नजरें रहेंगी.
ये है 27 जुलाई का हरियाणा और चंडीगढ़ के खिलाड़ियों का शेड्यूल-