हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Tokyo Olympic 26 July: यहां जानिए आज हरियाणा के किस खिलाड़ी का कितने बजे है मैच - टोक्यो ओलंपिक 2020 भारत कार्यक्रम

टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में आज यानि सोमवार के दिन हरियाणा और चंडीगढ़ के कई खिलाड़ियों (Haryana players at olympics) पर नजरें रहेंगी. जानिए सोमवार का हरियाणा के खिलाड़ियों का शेड्यूल.

TOKYO OLYMPICS HARYANA PLAYERS LIST
TOKYO OLYMPICS HARYANA PLAYERS LIST

By

Published : Jul 26, 2021, 12:12 AM IST

Updated : Jul 26, 2021, 6:02 AM IST

चंडीगढ़:टोक्यो ओलंपिक्स के चौथे दिन भी भारतीय एथलीटों से मेडल की उम्मीद है, खासकर की हरियाणा के खिलाड़ियों से. हरियाणा के टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल (sumit nagal) आज अपना दूसरा मैच खेलेंगे. अपना पहला मैच जीतते ही सुमित नागल साल 1996 के बाद से दूसरे दौर के लिए क्वालीफाई करने वाले पहले भारतीय पुरुष टेनिस खिलाड़ी बन गए हैं.

नागल ने पुरुष एकल के पहले दौर में उज्बेकिस्तान के डेनिस इस्तोमिन को 6-4, 6-7, 6-4 से मात दी थी. आज सुमित का पुरुष एकल का दूसरे दौर का मैच रूस ओलंपिक समिति के खिलाड़ी दानिल मेदवेदेव के साथ होगा. भारतीय समयानुसार मैच सुबह सात बजकर 30 मिनट के बाद होगा. वहीं शूटिंग में पुरुष स्कीट स्पर्धा में चंडीगढ़ के शूटर अंगद वीर सिंह बाजवा (angad bajwa) एक्शन में रहेंगे. इसके अलावा हरियाणा की हॉकी खिलाड़ी रानी रामपाल की अगुवाई में भारतीय महिला हॉकी टीम का जर्मनी से मुकाबला होगा. भारतीय टीम में कुल 9 खिलाड़ी हरियाणा की हैं.

ये है 26 जुलाई का हरियाणा और चंडीगढ़ के खिलाड़ियों का शेड्यूल-

शूटिंग सुबह 06:30 बजे- स्कीट पुरूष क्वालीफिकेशन- दूसरा दिन (मेराज अहमद खान और अंगद वीर सिंह बाजवा)

टेनिस सुबह 07:30 बजे- सुमित नागल बनाम दानिल मेदवेदेव (रूस ओलंपिक समिति), पुरुष एकल दूसरा दौर

महिला हॉकी शाम 05:45 बजे- भारत बनाम जर्मनी, महिला पूल ए मैच- (भारतीय टीम में 9 हॉकी खिलाड़ी हरियाणा की हैं.)

ये भी पढ़ें-Tokyo Olympic 3rd Day: बॉक्सिंग में एक और उम्मीद खत्म, विकास के बाद इस बॉक्सर की भी हार

Last Updated : Jul 26, 2021, 6:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details