चंडीगढ़:हरियाणा में गुरुवार को किसी जिले में पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई उछाल या गिरावट नहीं हुई. पानीपत जिले में पेट्रोल सबसे कम 70.77 रुपये, और जींद में डीजल 62.02 रुपये में बेचा जा रहा है.
दोबारा बढ़ सकते हैं दाम!
अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने की कोशिशें भी शुरू हो गई हैं. वहीं अब दोबारा पेट्रोल- डीजल जैसे ईधनों की खपत बढ़ने लगी है. सूत्रों के मुताबिक, लॉकडाउन हटने के बाद तेल कंपनियां पेट्रोल और डीजल के दाम की रोजाना समीक्षा फिर शुरू करेंगी. कंपनियां एक्साइज ड्यूटी बढ़ने के चलते अपने फायदे-नुकसान का रिव्यू करेंगी. इससे उम्मीद जताई जा रही है कि फिर पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ सकते हैं.
जानें क्या आपके शहर में बदले पेट्रोल और डीजल के दाम. कैसे तय होती है तेल की कीमत?
विदेशी मुद्रा के अंतर के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (क्रूड ऑयल) की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. इन्हीं मानकों के आधार पर रोज पेट्रोल रेट और डीजल रेट तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं. ये डीलर पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग हैं. वो खुद को खुदरा कीमतों पर उपभोक्ताओं के अंत में करों और अपने स्वयं के मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल बेचते हैं. पेट्रोल रेट और डीजल रेट में यह कॉस्ट भी जुड़ती है.
ये भी पढ़िए:चंडीगढ़ PGI में डेढ़ महीने की बच्ची ने मां के साथ कोरोना से जीती जंग