चंडीगढ़: देश भर में मानसून का असर छाने लगा है. आज दिल्ली-एनसीआर में भी बारिश हो रही है, जिससे तापमान में कमी आई है. मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली के साथ हरियाणा के कई इलाकों में तूफान के साथ बारिश का आनुमान जताया है.
मौसम विभाग की चेतावनी: हरियाणा में कुछ घंटों में आ सकती है तूफान के साथ बारिश - जल भराव
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि कुछ घंटों में तेज तूफान के साथ तेज बारिश हो सकती है. गैर जरूरी काम से घर ने ना निकलें. अगर घर से निकलना जरूरी भी है तो पुख्ता तैयारियों से ही बाहर जाएं.
मौसम विभाग की चेतावनी: हरियाणा में कुछ घंटों में आ सकती है तुफान के साथ बारिश
मौसम विभाग के अनुसार पानीपत, करनाल, गन्नौर, बागपत, सोनीपत, रोहतक, खरखौदा, गोहाना, गन्नौर, जींद, झज्जर, गुरुग्राम, मानेसर, फरीदाबाद, पलवल, चरखी दादरी, हिसार और बल्लभगढ़ में तूफान और तेज बारिश की आशंका है.