चंडीगढ़: सेक्टर-45 में स्थित बुड़ैल जेल की दीवार (Burail Jail in Chandigarh) के पीछे एक टिफिन बम मिला है. मौके पर आर्मी को बुला लिया गया है। दमकल विभाग, ऑपरेशन सेल और मोहाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है. एसएसपी मोहाली भी मौके पर पहुंचे हैं. बुड़ैल जेल में कई नामी गैंगस्टर और आतंकी भी बंद हैं. ऑपरेशन सेल की टीम सुरक्षा के मद्देनजर यहां चेकिंग कर रही थी, इसी दौरान पुलिस को यहां टिफिन बम मिला.
एसएसपी कुलदीप सिंह ने बताया कि जेल के पीछे संदिग्ध गतिविधि देखी गई और जैसे ही हम मौके पर पहुंचे, कुछ आपत्तिजनक सामग्री मिली. जब हमने बम निरोधक दल को बुलाया, तो हमें पता चला कि यह जले हुए कोडेक्स तार और डेटोनेटर थी.