अंबाला: राजनीति की प्रखर वक्ता और हंसमुख चेहरे वाली अंबाला की बेटी सुषमा स्वराज अब इस दुनिया में नहीं रहीं और सबको रोता बिलखता छोड़ कर चली गई. अंबाला में सुषमा स्वराज के मोहल्ले में एक चीज ऐसी थी जो कभी खाना नहीं भूलती थीं. वो था कालका हलवाई के पूड़ी-छोले.
सुषमा स्वराज की इन्हीं यादों को समेटने ईटीवी भारत की टीम अंबाला की उस दुकान पर पहुंची, जहां के छोले पूड़ी सुषमा स्वराज को बहुत भाते थे. इस बारे में जब हमारे संवाददाता ने कालका वाले हलवाई से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि सुषमा स्वराज हमेशा से ही यहां के पूड़ी छोले पसंद थे. जब भी अपने मायके आती तो उनके भाई गुलशन उनके लिए यहां से पूड़ी-छोले जरूर मंगवाते थे. इतना ही नहीं कभी-कभी वो यहां की जलेबियों का भी लुत्फ उठाती थीं.