चंडीगढ़:पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज शुरू से ही नेता थीं. वो जो ठान लेती थीं उसके लिए किसी के भी सामने खड़े हो जाने के लिए तैयार थीं. उनकी जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी आया जब उन्हें एक शख्स से प्यार हुआ और वो उस प्यार को पाने के लिए माता पिता और पूरे समाज के सामने खड़ी हो गईं.
लॉ की पढ़ाई करते परवान चढ़ा प्यार
वैसे सुषमा स्वराज और प्यार का गहरा रिश्ता है. उनका जन्म 14 फरवरी यानी वेलेंटाइन्स डे के दिन ही हुआ है. सुषमा स्वराज ने स्वराज कौशल से लव मैरिज की थी. दोनों का प्यार कॉलेज के दिनों में ही परवान चढ़ा था. सुषमा और स्वराज कौशल की मुलाकात कानून की पढ़ाई के दौरान हुई थी. वह खुद भी सुप्रीम कोर्ट की वकील रह चुकी हैं. चंडीगढ़ लॉ डिपार्टमेंट में सुषमा और स्वराज कौशल की मुलाकात हुई थी. यहीं दोनों का प्यार परवान चढ़ा और फिर दोनों ने शादी कर ली.