चंडीगढ़: कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने किसानों और देश में बढ़ते पेट्रोल डीजल के दामों को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर बीजेपी - जेजेपी गठबंधन सरकार को किसान विरोधी बताया है. सुरजेवाला ने खट्टर सरकार पर हर दिन किसान के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया है.
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि बीजेपी सरकार 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के वादे के साथ आई थी, लेकिन यहां सरकार किसानों की आय बढ़ाने की बजाय सीधा घटाने का प्रयास कर रही है.
सुरजेवाला ने कहा सरकार ने किसानों की तोड़ी कमर
उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार खेती लागत को लगातार बढ़ाकर किसानों की आय पर चोट कर रही है. सरकार हर जगह से सब्सिडी खींच रही है. इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि सरकार ने पहले कीटनाशकों और खाद पर टैक्स लगाया, इसके बाद डीजल के दाम बढ़ाकर किसानों की कमर तोड़ दी. सुरजेवाला ने कहा कि सरकार ने अब फसल बीमा योजना को भी महंगा कर दिया. उन्होंने सरकार के इस रवैये को गलत बताते हुए कहा कि ये सारे फैसले गलत है, जो कि सरकार को जल्द वापस लेने चाहिए और किसानों के हक में काम करना चाहिए.