चंडीगढ़:हरियाणा सरकार ने बिजली के बकाया बिलों (Surcharge Waiver Scheme haryana) की समस्या के समाधान के लिए शुरू की गई सरचार्ज माफी योजना-2022 (Surcharge Waiver Scheme) को 31 दिसंबर तक बढ़ा दिया है. बिजली निगमों के एक प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना का लाभ शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के ऐसे उपभोक्ता उठा सकते हैं, जिनका बिल 31 दिसंबर, 2021 तक बकाया था. यह योजना कनेक्ट और डिस्कनेक्ट दोनों तरह के उपभोक्ताओं के लिए है. इस योजना का लाभ लंबित बिलों का भुगतान करने वाले सरकारी कार्यालयों एवं विभागों को भी दिया जाएगा.
इस योजना के अंतर्गत घरेलू, कृषि उपभोक्ता के साथ ही सरकारी, ग्राम पंचायत तथा नगर निगम से संबंधित बिजली के कनेक्शन को अब तक के पूर्ण सरचार्ज से फ्री कर दिया जाएगा. योजना के तहत उन्हें केवल अब तक की मूल राशि का भुगतान करना होगा. उपभोक्ता मूल राशि एकमुश्त अथवा अगले तीन बिलों के साथ भी जमा करवा सकता है. एकमुश्त जमा करवाने पर उपभोक्ताओं को मूल राशि पर 5 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी.
पढ़ें:गणतंत्र दिवस पर सीएम मनोहर लाल खट्टर देंगे सौगात, पंचकूला आरओबी जनता को करेंगे समर्पित