चंडीगढ़: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सूरजमुखी किसानों के लिए बड़ी राहत का ऐलान किया है. उन्होंने सूरजमुखी फसल की अंतरिम भावांतर भरपाई (Sunflower Bhavantar Bharpai Amount) राशि जारी कर दी है. सरकार ने 1000 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से ये राशि किसानों को दी है. मुख्यमंत्री ने बताया कि हरियाणा में कुल 8528 किसानों को 36 हजार 414 एकड़ का 29 करोड़ 13 लाख 12 हजार रुपए रिलीज किया गया है. ये पासा सीधे किसानों के खाते में भेज दिया गया है.
सूरजमुखी एमएसपी पर सीएम का बयान- हरियाणा में सूरजमुखी के एमएसपी (Sujmukhi MSP in Haryana) को लेकर किसानों और सरकार के बीच चल रहे विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जब हमने एमएसपी पर बाजरा खरीदा, तो पता चला कि दूसरे राज्यों के किसान भी अपनी बाजरा की फसल हमारी मंडियों में बेच रहे हैं. इससे अंतरराज्यीय स्मगलिंग का मुद्दा पैदा हो गया. अब सूरजमुखी की खरीद में भी ऐसी ही संभावना पैदा हो रही है. इसलिए एहतियात के तौर पर हमने अंतरिम भरपाई की घोषणा की है, क्योंकि बाजार की दरों में उतार-चढ़ाव बना रहता है.
ये भी पढ़ें-जानिए सूरजमुखी के दाम पर हरियाणा में क्यों मचा है बवाल, पड़ोसी राज्यों में क्या है रेट
सीएम ने कहा कि पहली बार सूरजमुखी फसल की खरीद हमारी सरकार ने ही शुरू की थी. पिछले 5 वर्षों से सरकार सूरजमुखी की खरीद कर रही है. वर्तमान में, हरियाणा में सूरजमुखी की खरीद 4800 रुपये प्रति क्विंटल पर की जा रही है, जबकि पंजाब में 4000-4200 रुपये में खरीद हो रही है. इसलिए हमें संदेह है कि पंजाब से भी हमारी मंडियों में फसल आ सकती है. मुख्यमंत्री ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि कुछ राजनीतिक लोग व किसान संगठन किसान शब्द को लेकर राजनीति कर रहे हैं. इसलिए किसान ऐसे लोगों के बहकावे में न आएं. राजमार्गों को अवरुद्ध करना किसी बात का समाधान नहीं है.