चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार ने प्रदेश के सभी स्कूलों में गर्मियों की छुट्टी (Summer vacation in haryana) की घोषणा कर दी है. गर्मियों की छुट्टियों को लेकर शिक्षा विभाग की तरफ से आदेश जारी कर दिए गए हैं. हरियाणा के सभी स्कूल गर्मियों की छुट्टी में एक महीने के लिए बंद रहेंगे.
Summer vacation in haryana: हरियाणा में 1 जून से होंगी गर्मियों की छुट्टियां, 30 जून तक बंद रहेंगे सभी स्कूल
हरियाणा सरकार ने प्रदेश के सभी सरकारी तथा निजी स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश (Summer vacation in haryana) की घोषणा की है. स्कूलों में 1 जून से 30 जून 2022 तक गर्मियों की छुट्टियां (schools will closed from june 1 to june 30) होंगी. इस संबंध में शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किए हैं.
हरियाणा में ग्रीष्मकालीन अवकाश (Summer vacation in haryana schools) को लेकर जारी इस आदेश के मुताबिक प्रदेश के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश 1 जून से 30 जून तक होगा. यानी इस दौरान गर्मियों की छुट्टियां रहेंगी. 1 जुलाई 2022 से स्कूल दोबारा खुलेंगे. विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, खंड मौलिक शिक्षा अधिकारी और स्कूल प्रिसिंपल व प्रभारियों को इस आदेश की कॉपी भेजी है. इन सभी को ग्रीष्मकालीन अवकाश को लेकर इस आदेश की अनुपालना सुनिश्चित करने को कहा गया है.