चंडीगढ़: कृषि कानूनों के विरोध के बीच हरियाणा में फसल की सरकारी खरीद शुरू हो चुकी है. सरकार का दावा है कि किसान फसल लेकर मंडियों में पहुंच रहे हैं और एमएसपी पर उनकी फसल खरीदी जा रही है.
इसी को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने शुक्रवार को प्रदेश की कुछ मंडियों का जायजा लिया. हमारी टीम ने ये जानने की कोशिश की है कि शुक्रवार को प्रदेश की मंडियों में फसल की खरीद कैसे रही.
- पलवल
पलवल में बाजरा, धान और कपास की सरकारी खरीद शुरू कर दी गई है. खरीद प्रक्रिया के लिए खरीद केंद्रों को स्थापित किया गया है. जहां किसान अपनी फसल को लेकर पहुंचना शुरू हो गए हैं. सरकार की ओर से बाजरे का समर्थन मूल्य 2150 रुपये प्रति क्विंटल और धान का समर्थन मूल्य 1888 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है.
- पानीपत
पानीपत में फसल खरीद को लेकर किसानों में गुस्सा दिखा. यहां अनाज मंडी में धान की खरीद तो शुरू हो गई है, लेकिन अभी तक मक्का की फसल की खरीद शुरू नहीं हुई है. पिछले 8 दिनों से किसान अपनी फसल पर सोने को मजबूर हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि उसकी मक्के की फसल की खरीद नहीं हो रही है और किसान को फसल के चोरी होने का डर सता रहा है.
- करनाल