हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

CORONA को लेकर किसानों को जागरुक करें बीजेपी कार्यकर्ता: सुभाष बराला

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने टेलीकांफ्रेंसिंग के जरिए किसान मोर्चा की बैठक ली. सुभाष बराला ने बीजेपी के कार्यकर्ताओं को मंडी में किसानों को कोरोना के प्रति जागरूक करने के लिए कहा.

Subhash Barala took Kisan Morcha meeting through teleconferencing in chandigarh
Subhash Barala took Kisan Morcha meeting through teleconferencing in chandigarh

By

Published : Apr 18, 2020, 9:11 PM IST

चंडीगढ़: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने टेलीकांफ्रेंसिंग के जरिए किसान मोर्चा की बैठक ली. सुभाष बराला ने सभी मार्किट कमेटी चेयरमैन और वाइस चेयरमैन से भी बात की.

सुभाष बराला ने बीजेपी के कार्यकर्ताओं को मंडी में किसानों को कोरोना के प्रति जागरूक करने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो इसके लिए मार्किट कमेटी के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन और किसान मोर्चा कार्यकर्ता, किसान मोर्चा बीजेपी के कार्यकर्त्ता मंडियों में अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे.

ये भी जानें- कोरोना इफेक्ट: लॉकडाउन से निकला छोटे उद्योगों का दम, सरकार से मदद की गुहार

उन्होंने कहा कि सरसों और गेहूं की खरीद के समय सोशल डिस्टेंस का पालन होना चाहिए. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय की गंभीरता को देखते हुए बीजेपी के किसान मोर्चा के कार्यकर्त्ता किसानों को कोरोना महामारी के प्रति जागरूक करने का काम करेंगे.

हरियाणा सरकार ने भी किसानों के लिए अलग से मंडियों में अतिरिक्त खरीद केंद्र खोलने का काम किया है जिससे की किसान जल्द से जल्द अपनी फसल को बेचकर सकुशल अपने घर चले जाएं.

किसानो के लिए सैनिटाइजर, मास्क इत्यादि बचाव के उपकरणों की कमी ना हो, इसका भी ध्यान रखा जाए और मंडियों में मास्क वितरित किये जाएं. सुभाष बराला ने कहा कि किसानो के लिए किसी भी सहायता के लिए सरकार ने भी एक हेल्पलाइन नंबर 1800-180-2060 भी जारी किया है, जो 24 घंटे सेवा में रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details