चंडीगढ़/दिल्ली: नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देशभर में धरना-प्रदर्शन जारी है. कई विश्वविद्यालयों के छात्र सड़कों पर निकलकर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं नागरिकता संशोधन कानून पर हरियाणा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने प्रतिक्रिया दी है.
'नॉर्थ इस्ट के लोगों को सरकार पर भरोसा रखना चाहिए'
सुभाष बराला ने कहा है कि देश के गृह मंत्री अमित शाह ने संसद मे खड़े हो कर ये बात कही है कि नागरिकता संशोधन कानून से देश के किसी नागरिक को किसी भी तरह की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि नॉर्थ इस्ट के लोगों को भी सरकार पर भरोसा रखना चाहिए. उनके साथ भी किसी तरह का अन्याय नहीं होगा.
नॉर्थ इस्ट के लोगों का मानना है कि इस कानून के लागू होने के बाद से उनकी संस्कृति पर प्रभाव पड़ेगा और उनका हेरिटेज समाप्त हो जाएगा. इस पर सुभाष बराला ने कहा कि इस कानून से जो भी अल्पसंख्यक बांग्लादेश, अफ्गानिस्तान और पाकिस्तान में रहते थे उन्हें नागरिकता दी जाएगी.