चंडीगढ़:गन्ने का दाम बढ़ाने को लेकरहरियाणा में किसानों का प्रदर्शन जारी है. भारतीय किसान यूनियन के साथ कई किसान नेता प्रदर्शन कर रहे हैं. किसान शुगर मिल के बाहर धरना दे रहे हैं. किसानों का कहना है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी जाती हैं तो वह यहां से नहीं उठेंगे. बता दें कि किसान गन्ने के दाम में बढ़ोतरी को लेकर धरना दे रहे हैं.
किसानों का कहना है कि उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ मीटिंग की थी. कयास लगाया जा रहा था कि सीएम के साथ बैठक कर किसानों की मांगें मान ली जाएंगी. लेकिन किसानों के साथ सीएम मनोहर लाल की मीटिंग भी बेनतीजा निकली. किसानों का कहना है कि सीएम मनोहर लाल ने उनके साथ तीन घंटे तक मीटिंग की थी, लेकिन सिवाय आश्वासन के उन्हें कुछ भी नहीं मिला है.सरकार के झूठे आश्वासन से किसान नाराज हैं.
सभी किसान नेता मिलकर आज कुरुक्षेत्र में राज्यस्तरीय मीटिंग करेंगे. इस मीटिंग में भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी के साथ कई किसान नेता शामिल होंगे. बता दें कि तीन दिनों से लगातार किसान गन्ने का रेट बढ़ाने की मांग करते हुए शुगर मिल के बाहर धरना दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि नाराज किसानों ने प्रदेश के 12 में से 11 शुगर मिलों में ताला लगा दिया है और वहीं पर धरने पर बैठ गए हैं.
आज होने वाली कुरुक्षेत्र में किसानों की राज्यस्तरीय बैठक में भारतीय किसान यूनियन कोई अहम फैसला ले सकती है. किसानों ने यह भी आरोप लगाया है कि बीते आठ सालों में गन्ने के रेट में सिर्फ 52 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. जबकि महंगाई हर साल सात प्रतिशत तक बढ़ जाती है. सरकार लगातार किसानों के साथ अनदेखी कर रही है.
यह भी पढ़ें-कुरुक्षेत्र शाहाबाद में गन्ने का समर्थन मूल्य बढ़ाने को लेकर किसानों का प्रदर्शन, शुगर मिल के बाहर धरने पर बैठे