हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बरोदा उप चुनाव में ड्यूटी पर जाने से किया इनकार तो इंस्पेक्टर को एसएसपी ने किया सस्पेंड - चंडीगढ़ एसएसपी इंस्पेक्टर सस्पेंड

एसएसपी कुलदीप सिंह चहल ने अनुशासनहीनता के आरोप में सिक्योरिटी विंग में तैनात एक इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया है.

ssp kuldeep singh chahal suspended Inspector in chandigarh
बरोदा उप चुनाव में लगी ड्यूटी में नहीं गया इंस्पेक्टर, एसएसपी ने किया सस्पेंड

By

Published : Oct 28, 2020, 10:47 AM IST

चंडीगढ़:चंडीगढ़ पुलिस के सिक्योरिटी विंग में तैनात इंस्पेक्टर राजदीप सिंह को अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबित कर दिया गया है. दरअसल हरियाणा के बरोदा उपचुनाव में इंस्पेक्टर राजदीप सिंह की ड्यूटी लगी थी. राजदीप सिंह ने ड्यूटी लगने के दो दिन बाद सेहत ठीक नहीं होने का हवाला देकर मेडिकल भेज दिया.

इस मेडिकल से संतुष्ट नहीं होने पर डीएसपी रश्मि शर्मा ने रिपोर्ट बनाकर एसएसपी कुलदीप सिंह चहल को भेज दी थी. जिसके बाद एसएसपी ने राजदीप सिंह को निलंबित कर रिक्योरिटी विंग से पुलिसलाइन भेजकर विभागीय जांच बैठा दी है.

बरोदा उप चुनाव में लगी ड्यूटी में नहीं गया इंस्पेक्टर, एसएसपी ने किया सस्पेंड

जानकारी के अनुसार राजदीप सिंह की बरोदा में 17 अक्तूबर से उपचुनाव को लेकर ड्यूटी लगाई गई थी, लेकिन वो किसी कारण ड्यूटी पर नहीं जा सके और बाद में मेडिकल प्रमाणपत्र भेज दिया. इसके बाद वो ड्यूटी में शामिल नहीं हुए. सूत्रों के अनुसार, जब ड्यूटी के लिए इंस्पेक्टर राजदीप सिंह से पुलिसकर्मी ने बात की तो इंस्पेक्टर ने मुलाजिम के साथ फोन पर दुर्व्यवहार कर अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया. पुलिसकर्मी ने इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से की.

बता दें कि, बीते 20 अक्टूबर से अब तक एसएसपी कुलदीप सिंह चहल दो इंस्पेक्टर, तीन सब इंस्पेक्टर समेत आठ पुलिसकर्मियों को निलंबित कर चुके हैं. इनमें 20 अक्तूबर को सेक्टर-24 चौकी इंचार्ज शिवचरण को निलंबित किया गया था. वहीं क्राइम ब्रांच और सेक्टर-26 थाना पुलिस के बीच हुई हाथापाई में क्राइम ब्रांच और सेक्टर-26 थाना के 6 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया था.

ये भी पढ़ें:निकिता हत्याकांड: पुलिस की देखरेख में हुआ शव का अंतिम संस्कार

ABOUT THE AUTHOR

...view details