चंडीगढ़:हरियाणा के खेल एवं युवा मामले मंत्री सरदार संदीप सिंह ने कहा कि 21 नवंबर से 5 दिसंबर, 2021 तक होने वाले 'इंडिया यूथ गेम्स-2021' के लिए सभी प्रबंध समय पर पूरे कर लिये जाएंगे.
खेल एवं युवा मामले मंत्री मंगलवार को भारत सरकार के उच्चाधिकारियों और प्रदेश सरकार के अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक कर तैयारियों का जायजा ले रहे थे.
ये भी पढ़ें-हरियाणा: अंदर वेंटिलेटर पर जवान बेटा, बाहर रो-रोकर ऑक्सीजन की भीख मांग रही मां
उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया गेम्स के लिए हरियाणा सरकार की ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रबंध समय पर पूरे कर लिये जाएंगे. खेलों के आयोजन के लिए बहुउद्देशीय हॉल, मैदान, ट्रैक इत्यादि की मरम्मत और नवनिर्माण का कार्य तेजी से किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के ठहरने व खाने-पीने के उचित प्रबंध किए जा रहे हैं. वर्तमान में कोविड-19 महामारी के मद्देनजर खिलाडियों के प्रदर्शन पर कोई प्रभाव ना पड़े इसके लिए खेलों के आयोजन के लिए प्लान-2 और प्लान-3 की तैयारियां भी चल रही हैं.
ये भी पढ़ें- पूरे हरियाणा में लगाई गई धारा-144, माइक्रो कंटेनमेंट जोन में भी सख्ती के आदेश