चंडीगढ़: नेशनल स्पोर्ट्स-डे के मौके पर हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि जिन जिलों के स्टेडियम में जिले के अर्जुन अवॉर्डी, ओलंपिक मेडलिस्ट, द्रोणाचार्य अवॉर्डी, खेल रतन, ध्यानचंद अवॉर्डी की तस्वीरें लगी हों, उनके साथ ही राज्यपाल और मुख्यमंत्री की भी तस्वीरें लगाई जाएं. संदीप सिंह ने कहा कि इससे नए खिलाड़ियों को बूस्ट मिलेगा.
संदीप सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री ने पांच लाख की सौगात दी है. जिसमें ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने पर 5 लाख दिए जाते हैं जबकि पार्टिसिपेशन से पहले राशि देने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य है.
नेशनल स्पोर्ट्स-डे के मौके पर हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह. संदीप सिंह ने कहा कि पहले की तरह कई बदलाव करने की उनकी सोच है. स्टेडियम बनाने पर नहीं अब मैदान बनाने पर ज्यादा जोर दिया जाएगा जबकि स्टेडियम पर खर्च होने वाले पैसों को खिलाड़ियों पर लगाया जाएगा, ताकि खिलाड़ियों को सभी सुविधाएं मिल पाएं.
ये भी पढ़ें-कुछ इस अंदाज में राष्ट्रीय खेल अवॉर्ड समारोह में शामिल हुई रानी रामपाल
गौरतलब है कि संदीप सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से खेल विभाग के अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं. इस कॉन्फ्रेंस में संदीप सिंह के साथ मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी शामिल हुए. यहां ये बता दें कि सीएम मनोहर लाल कोरोना संक्रमित होने के बाद गुरुग्राम के मेदांता में भर्ती हैं. सीएम ने भी सभी खिलाड़ियों को बधाई दी है.