चंडीगढ़: टोक्यो ओलंपिक 2021 (Tokyo Olympics 2021) में अभी तक हरियाणा के 23 खिलाड़ी क्वालीफाई कर चुके हैं. हरियाणा के 19 एबल खिलाड़ी और 4 पैरा खिलाड़ियों ने अभी तक टोक्यो ओलंपिक में जगह बनाई है. हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह (Sandeep Singh Sports Minister Haryana) ने उम्मीद जताई है कि हरियाणा के 45 के करीब खिलाड़ी ओलंपिक में जगह बनाएंगे.
ये भी पढ़ें- हरियाणा के इन खिलाड़ियों पर टोक्यो ओलंपिक में मेडल की आस, देखिए 19 प्लेयर्स की लिस्ट
संदीप सिंह ने कहा अभी कई खिलाड़ी इंडिविजुअल और टीम गेम्स के जरिए आने अभी बाकी हैं. ऐसे में उम्मीद कर सकते हैं कि 40 से 45 खिलाड़ी ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर सकते हैं.
खेल मंत्री ने कहा कि कुछ खिलाड़ी क्वालीफाई करके आएंगे तो कुछ खिलाड़ियों को वाइल्ड कार्ड एंट्री मिलेगी. वाइल्ड कार्ड मतलब जहां क्वालीफायर राउंड नहीं हो पाएगा. वहां रैंक के आधार पर खिलाड़ी क्वालीफाई करेंगे.
डोप टेस्ट को लेकर खेल मंत्री ने टोक्यो ओलंपिक में जाने वाले खिलाड़ियों को दी ये सलाह पहलवान सुमित कुमार डोप टेस्ट (Sumit Kumar Dope Test) में फेल हो गए हैं. डोप टेस्ट के सवाल पर खेल मंत्री ने खिलाड़ियों से अपील करते हुए कहा कि कोई भी बिना फिजियो, कोच और टीम मैनेजमेंट की सलाह के दवाई ना लें. क्योंकि कई दवाई ऐसी होती हैं जिनकी वजह से खिलाड़ी डोप टेस्ट में आ जाता है. खिलाड़ी को खुद भी पता नहीं चलता.
डोप टेस्ट पर खेल मंत्री की खिलाड़ियों को सलाह
उन्होंने कहा कि इस स्थिति से बचने के लिए सतर्क रहना जरूरी है. सुमित मलिक के मामले पर खेल मंत्री ने उम्मीद जताई कि उनके दूसरे टेस्ट की रिपोर्ट आनी बाकी है. खेल मंत्री ने कहा कि सुमित मलिक का बयान आया था कि बीमारी के चलते उन्होंने दवा ली थी. ऐसे में उम्मीद है कि वो साफ निकलेंगे. खेल मंत्री ने खिलाड़ियों से डोप को लेकर अपील की है कि वो अपने खेल की तरफ ध्यान दें.
संदीप सिंह ने कहा कि ऐसा सप्लीमेंट जिसपर आपको भरोसा ना हो या नया सप्लीमेंट हो. ऐसा सप्लीमेंट नहीं लेना चाहिए. खेल मंत्री ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स (Khelo India Youth Games) को लेकर कहा कि 21 नवम्बर 2021 से गेम्स शुरू होने हैं. संदीप सिंह ने कहा कि अभी हमारे पास काफी समय है और इंफ्रास्ट्रक्चर को बनाना है. गेम्स में हिस्सा लेने आने वाले खिलाड़ियों की रहने-खाने और आने-जाने की व्यवस्था समेत सभी चीजों पर काम किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- टोक्यो ओलंपिक में भारत के 8 पहलवान, 7 केवल हरियाणा के, देखिए पूरी लिस्ट
20 जून से पैराग्लाइडिंग गेम (Paragliding Game) होंगे. इसपर खेल मंत्री ने कहा कि मोरनी में होने वाले इन गेम्स का टेस्ट हो चुका है. स्पोर्ट्स यूथ विभाग के एसीएस इसको देख रहे हैं. यूथ गेम्स को लेकर खेल मंत्री ने कहा कि खेलो इंडिया और हरियाणा खेल विभाग दोनों की टीम मिलकर एक मैनेजमेंट टीम को हायर करेगी. इसके लिए टेंडर लगाया जा रहा है. इतने बड़े आयोजन के लिए मैनेजमेंट टीम का होना बेहद आवश्यक है.