हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में खेलों की प्रैक्टिस कर सकेंगे खिलाड़ी, लेकिन रहेगी ये शर्त - हरियाणा की खबर

केंद्र सरकार के आदेश पर हरियाणा सरकार ने खेल को ध्यान में रखते हुए स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स और स्टेडियम खोलने का फैसला लिया है, लेकिन ये सभी काम लॉकडाउन के नियमों को ध्यान में रखकर किए जाएंगे. सरकार की ओर से इन खेलों को लेकर कुछ नियम में बनाए हैं.

sports complex and stadium will be open in haryana in lockdown
sports complex and stadium will be open in haryana in lockdown

By

Published : May 19, 2020, 11:21 PM IST

चंडीगढ़: केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार हरियाणा में स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स और स्टेडियम खोलने की अनुमति दे दी गई है. इस बात की जानकारी हरियाणा के खेल राज्य मंत्री संदीप सिंह ने दी. इसके साथ ही उन्होंने जिला खेल एवं युवा मामले अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. संदीप सिंह ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने तथा सैनिटाइजर रखने के अलावा सभी कर्मचारियों, खेल प्रशिक्षकों और खिलाड़ियों को मुंह पर मास्क लगाना अनिवार्य होगा.

खिलाड़ियों को लिए अनिवार्य आरोग्य सेतु एप

उन्होंने बताया कि निर्देशों के अनुसार सभी खेल कर्मचारियों और खिलाड़ियों के लिए आरोग्य सेतु एप का उपयोग करना अनिवार्य किया गया है. खेल विभाग के भवनों में पीडब्ल्यूडी की ओर से जारी एयर कंडीशनर के उपयोग को लेकर जो निर्देश जारी किए गए हैं. उनका पालन भी सख्ती से करना होगा. खेल विभाग थर्मल स्क्रीनिंग मशीन की व्यवस्था करेगा और सभी की थर्मल स्क्रीनिंग का रिकॉर्ड भी रखा जाएगा.

खेल मंत्री ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर पूरा ध्यान रखा जाएगा. स्टेडियम/परिसर क्षेत्र में मास्क का उपयोग किया जाएगा. खिलाड़ियों और कर्मचारियों के बीच न्यूनतम 1.5 से 2 मीटर की सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा. इस दौरान सभी को हाथ मिलाने और अन्य प्रकार के अभिवादन, जिनसे शारीरिक संपर्क होता है आदि सभी से लोगों को बचा जाना चाहिए.

खेलों को लेकर ये होंगे नियम

  • धनुष, बंदूक, तलवार, भाला, डिस्कस, रैकेट आदि साझा नहीं होंगे. उपयोग के बाद सैनिटाइज किया जाएगा.
  • सुरक्षा उपकरण जैसे हेलमेट, आई प्रोटेक्टर, फेस प्रोटेक्टर आदि भी साझा नहीं किए जाएंगे.
  • प्रशिक्षण गतिविधियों को छोटे समूहों (अधिकतम 8-10 खिलाड़ी) में किया जा सकता है.
  • एथलीटों को उन खेल-अभ्यासों से बचना चाहिए, जिनसे शारीरिक संपर्क होता है.
  • खिलाड़ियों को इस अवधि के दौरान फ्री-हैंड अभ्यास करने और बड़े पैमाने पर योग करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा
  • टीम-स्पर्धाओं के खेलों में किसी मैदान में एक घंटे के लिए 18 खिलाड़ी और दो कोच मौजूद रहेंगे. उनके जाने के बाद ही दूसरी टीम को अंदर लाया जा सकता है.
  • व्यक्तिगत स्पर्धाओं के मामले में कोच एक बार में 10 खिलाडिय़ों को कोचिंग दे सकता है.
  • प्रत्येक कमरे में सभी चिकित्सा-कक्ष के फर्नीचर को सुबह 8.30 बजे से पहले और फिर एक बार सुबह 11 बजे सैनिटाइज किया जाएगा.
  • बिल्डिंग कॉम्पलेक्स में खिलाड़ी-मरीजों के प्रवेश द्वार में दीवार पर सेंसर वाले हैंड-सैनिटाइजर होंगे. प्रवेश से पहले हर मरीज को इस्तेमाल करना होगा.
  • जितना संभव हो सके, एथलीट टेली-परामर्श का सहारा लेंगे.
  • स्वीमिंग पूल को नहीं खोला जाएगा.

खेल-केंद्र में वितरित किए जाने वाले पैक्ड-भोजन/ताजे फल आदि की आपूर्ति उपयोग से 24 घंटे पहले तक तथा कार्डबोर्ड पैकिंग 72 घंटे की अवधि के लिए एक खुले क्षेत्र में रखे जाएंगे. फलों और सब्जियों को कुछ घंटों के लिए पतला सिरका, नमक या नींबू पानी में भिगोया जा सकता है और खाने से पहले सूखने के लिए छोड़ दिया जाना चाहिए.

ये भी पढ़े:- सवारियों की कमी की वजह से सिरसा से रोडवेज की तीन बसें रद्द

ABOUT THE AUTHOR

...view details