चंडीगढ़/नई दिल्ली: दक्षिण पश्चिम जिले के स्पेशल स्टाफ की टीम ने अवैध शराब की तस्करी के मामले में एक बूटलेगर को गिरफ्तार किया है. साथ ही, आरोपी के पास से 2000 क्वार्टर अवैध शराब बरामद किए हैं. साथ ही पुलिस ने एक स्वीफ्ट कार को भी जब्त किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान नवीन के रुप में की गई है. आरोपी हरियाणा के सांपला जिला के गांधरा गांव का रहने वाला बताया जा रहा है .
अवैध शराब की आपूर्ति के लिए स्पेशल स्टाफ की टीम तैनात
दक्षिण पश्चिम जिला के डीसीपी इंगत प्रताप सिंह ने बताया कि क्षेत्र में अवैध शराब की आपूर्ति और ब्रिकी पर अंकुश लगाने के लिए एक स्पेशल स्टाफ की टीम का गठन किया गया है. जिसके बाद टीम ने पीएस पालम के अधिकार क्षेत्र में जाल बिछाया और स्विफ्ट कार पंजीकरण संख्या को नामांकित किया. जिसके बाद टीम ने अपना जाल बिछाकर आरोपी को पकड़ा था.