चंडीगढ़: पहली बार चुनकर आए 44 विधायिकों को विधायिका कार्य प्रणाली समझने का सुनहरा अवसर दिया जा रहा है. हरियाणा विधानसभा सदन में लोकसभा सचिवालय,नई दिल्ली के लोकतंत्र के लिए संसदीय अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान के अधिकारी उन्हें सीधी कार्य प्रणाली के बारीकियों से अवगत करा रहे हैं.
दो दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम के उद्घाटन मुख्यमंत्री मनोहर लाल, हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मंगलवार को किया. इस मौके पर सीएम ने अपने संबोधन में पहली बार चुन कर आए विधायकों का आह्वान किया कि वो विधानसभा की नियमावली और कार्यप्रणाली की पूरी जानकारी प्राप्त करें.
हरियाणा में भी दिया जाएगा सर्वश्रेष्ठ विधायक का पुरस्कार अनुभवी विधायकों से प्रणाली सीखें नए विधायक- सीएम
सीएम ने अपने संबोधन में कहा कि जब विधायक सत्र में आते हैं, तो पूरी तैयारी के साथ आते हैं. उन्होंने नए विधायकों से कहा कि वो अनुभवी विधायकों से प्रणाली को समझें. मुख्यमंत्री ने हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता से अनुरोध किया कि लोकसभा की तर्ज पर विधानसभा के लिए भी हर साल सर्वश्रेष्ठ विधायक का पुरस्कार आरंभ किया जाए.
ये भी पढ़िए:हरियाणा विधानसभा में विशेष ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू, मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष ने किया उद्घाटन
इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने कहा कि भविष्य में जो भी बिल सदन में चर्चा के लिए लाया जाए उनका ड्राफ्ट पांच दिन पहले बनकर विधायकों के पास पहुंच जाना चाहिए, ताकि वो पूरी तैयारी के साथ सदन में आएं. सीएम ने कहा कि इससे सदन का समय भी बचेगा. इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने अपनी सहमति जताते हुए कहा इन दोनों विषयों को आने वाले सत्र से लागू कर दिया जाएगा.