सोनीपत: देशभर के रेलवे स्टेशनों पर फैली हुई गंदगी का आलम किसी से छुपा नहीं है, लेकिन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के साथ सटा हुआ सोनीपत का रेलवे स्टेशन स्वच्छ भारत अभियान को काफी हद तक सफल बनाने में अपनी भूमिका निभा रहा है. स्वच्छ भारत अभियान को कामयाब बनाने में सोनीपत रेलवे स्टेशन देश के उन स्टेशनों के लिए मिसाल बन रहा है, जिन पर साफ सफाई में लापरवाही बरती जाती है. स्टेशन के सभी प्लेटफार्म्स पर कूड़ा-करकट डालने के लिए अलग-अलग डस्टबीन लगाए गए हैं.
प्लेटफार्म के भीतर से बाहर तक की साफ-सफाई को चाकचौबंद किया हुआ है. अमूनन ऐसा इस स्टेशन पर तभी होता था जब किसी बड़े अधिकारी ने स्टेशन पर पहुंचना होता था, लेकिन ये आम दिनों की तरह है कि अब इस स्टेशन पर साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिया जा रहा है.