हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

LOCKDOWN के बाद हरियाणा: कहीं मुर्गा कहीं उठक बैठक करते नजर आए लोग - हरियाणा में लोगों ने लगाई उठक बैठक

हरियाणा सरकार ने पूरे प्रदेश को लॉकडाउन कर दिया है. इसके बाद भी लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. प्रशासन भी अब सख्ती से पेश आ रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

rules of lock down in haryana
rules of lock down in haryana

By

Published : Mar 25, 2020, 4:14 PM IST

चंडीगढ़:देश में कोरोना का खतरा मंडराता जा रहा है. कोरोना के खतरे को देखते हुए हरियाणा सरकार ने पूरे प्रदेश को 22 जिलों को लॉकडाउन कर दिया है. सरकार की हिदायत के बाद प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद है लेकिन कुछ लोग सुधरने का का नाम नहीं ले रहे हैं. इन लोगों को ना अपनी जान की परवाह है और ना ही देश की. इन लोगों को सुधारने के लिए प्रशासन ने सड़क पर उतर आया है. जो लोग कानून का उल्लंघन कर रहे हैं. प्रशासन उन पर कार्रवाई कर रहा है.

LOCKDOWN के बाद हरियाणा: कहीं मुर्गा कहीं उठक बैठक करते नजर आए लोग

करनाल

  • करनाल की सड़कों पर आए लोग
  • पुलिस ने की लोगों पर कार्रवाई
  • नियम तोड़ने वालों को सड़क पर बनाया मुर्गा

कैथल

  • कैथल पुलिस ने नियम तोड़ने वालों पर कसा शिकंजा
  • सड़क पर कराई उठक बैठक
  • हाथ में थमाया 'मैं समाज का दुष्मन हूं, मैं घर नहीं बैठुंगा' का पोस्टर

जींद

  • लोगों ने सरेआम उड़ाई धारा 144 की धज्जियां
  • सड़क पर घूमने लगे लोग
  • पुलिस ने समझा बुझाकर घर भेजा

सिरसा

  • सिरसा में दिखा लॉकडाउन का असर
  • घर से बाहर नहीं निकला लोग
  • सिरसा की अमूमन सड़कें पड़ी रहीं खाली

गुरुग्राम

  • कोरोना के खतरे को लेकर सख्त गुरुग्राम पुलिस
  • सील की गुरुग्राम की सभी सीमाएं
  • गुरुग्राम में आने के लिए लेनी होगी परमिशन

यमुनानगर

  • यमुनानगर में लॉकडाउन का असर पड़ा फीका
  • सड़कों पर घूमने निकले लोग
  • नाके लगाकर लोगों की चेकिंग कर रही पुलिस

नूंह

  • सीएए और एनआरसी के खिलाफ चल रहा धरना कोरोना वायरस की भेंट चड़ गया.
  • प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए तंबू उखाड़ दिए.
  • लोगों को खत्म करना पड़ा धरना

पानीपत

  • पानीपत में दिखा लॉकडाउन का असर
  • सूना पड़ा पानीपत का रेलवे स्टेशन
  • पूरे दिन घरों में कैद रहे लोग

फतेहाबाद

  • फतेहाबाद स्कूल प्रशासन की लापरवाही सामने आई.
  • मिड डे मील का राशन देने के लिए बच्चों को स्कूल में बुलाया गया.
  • बिना एहतियात के बांटा गया राशन

रेवाड़ी

  • कोरोना को हराने के लिए रेवाड़ी प्रशासन ने की पहल
  • गलियों को किया सैनिटाइज
  • लोगों को जागरुक करने लिए चलाया गया जागरुकता अभियान

भिवानी

  • क्वारेंटाइन के बाद भी घर पर नहीं रुके लोग
  • सड़क पर घूम रहे लोगों को स्वास्थ्य विभाग ने पहुंचाया अस्पताल
  • विदेश से घूमकर आए थे ये लोग

सोनीपत

  • सोनीपत से अच्छी खबर आई है.
  • सड़क पर गुजर बसर करने वाले लोगों को सामाजिक संस्थाओं ने खिलाया खाना
  • साथ ही लोगों को मास्क भी बांटे

रोहतक

  • लोगों की मदद के लिए सामाजिक संगठन आगे आए
  • सड़क पर रहने वालों को खिलाया खाना
  • सुरक्षा को देखते हुए मास्क भी बांटे

बता दें कि पूरे देश में कोरोना वायरस का संकट मंडराता जा रहा है. लगातार लोग इसका शिकार होते जा रहे हैं. पूरे देश में अबतक करीब 557 लोग कोरोना से पीड़ित हो चुके हैं. वहीं देशभर में 10 लोगों की जान भी जा चुकी है. केंद्र सरकार ने 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की है. हरियाणा में कुल संदिग्धों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है. हरियाणा सरकार ने कोरोना के खतरे को देखते हुए पूरे प्रदेश को लॉकडाउन कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details