चंडीगढ़ः मंगलवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी व प्रवक्ता शिवम छाबड़ा चंडीगढ़ में युवाओं को संबोधित करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने चंडीगढ़ मेयर पार्षद पर हुए हमले को लेकर एक बड़ा बयान दिया है.
शहर के मेयर पर हमला होना आम बात! सुनिए BJP प्रवक्ता का बड़ा बयान - मेयर
शहर का महापौर यानि मेयर किसी भी शहर का पहला सिटिजन माना जाता है. लेकिन उस पर कोई हमला कर दे या उन्हीं की पार्टी का कोई पार्षद मेयर पर हमला करने का प्रयास करे तो ये कोई बड़ी बात नहीं है. ऐसा कहना है बीजेपी के युवा मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता का.
शिवम छाबड़ा
चंडीगढ़ में बीजेपी देश के युवाओं को मोदी सरकार की उपलब्धियां बता कर अपने साथ जोड़ना चाहती है. जिसके लिए बीजेपी युवा मोर्चा ने विजय लक्ष्य 2019 की शुरुआत भी की है.
इसी दौरान कार्यक्रम को संबोधित कर रहे पार्टी के युवा मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिवम छाबड़ा से जब मेयर पर पार्षद द्वारा किए गए हमले के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये मामुली बाते हैं.