चंडीगढ़: रूस और यूक्रेन के बीच आठवें दिन भी युद्ध (russia ukraine war) जारी रहा. जिसके चलते यूक्रेन में हालात और ज्यादा खराब होते जा रहे हैं. वहां फंसे भारतीय छात्रों की मुश्किलें भी कम होने का नाम नहीं ले रही. बहुत से छात्र अभी भी यूक्रेन में फंसे हुए हैं और बहुत से छात्र वतन वापसी कर चुके हैं. इन्हीं में से एक है चंडीगढ़ की रहने वाली शैली. वीरवार शाम को वो यूक्रेन से चंडीगढ़ (Shelly returned from Ukraine to Chandigarh) पहुंची है.
शैली 4 साल से यूक्रेन में रह रही थी. ईटीवी भारत से बातचीत में शैली ने बताया कि हमें आने वाले संकट का अंदेशा हो गया था. इसलिए हम 23 फरवरी की रात को एयरपोर्ट के लिए निकल चुके थे. जहां से 24 की सुबह हमारी फ्लाइट थी, लेकिन जब 24 फरवरी की सुबह हम एयरपोर्ट पर पहुंचे तो पता चला कि यूक्रेन पर आक्रमण हो चुका है. सभी फ्लाइट भी रद्द हो गई हैं. जिसके बाद हम वापस रेलवे स्टेशन पर गए और वहां पर रहे, जहां पर हमें पता चला कि खतरा कम है.
इसलिए हम लवीव शहर के लिए निकल गए. जिसके बाद हम हंगरी बॉर्डर तक पहुंचे और वहां से हम भारत के लिए रवाना हुए. हमने अपना सफर 23 फरवरी को शुरू किया था और 3 मार्च को हम भारत पहुंच पाए हैं. शैली ने कहा कि अभी भारत के बहुत से छात्र यूक्रेन में फंसे हैं. ये कहना मुश्किल है कि वो कब तक वहां से सुरक्षित निकल पाएंगे. हालांकि यूक्रेन सरकार भारतीय छात्रों का बहुत सहयोग कर रही है. छात्रों के लिए रेस्क्यू बसें और ट्रेनें भी चलाई जा रही हैं.