हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Haryana New DGP: शत्रुजीत कपूर ने संभाला हरियाणा पुलिस महानिदेशक का कार्यभार, CM मनोहर लाल के हैं करीबी - हरियाणा के नए डीजीपी

शत्रुजीत कपूर हरियाणा के नए डीजीपी नियुक्त किए गए हैं. नोटिफिकेशन जारी होने के बाद शत्रुजीत कपूर ने आज हरियाणा पुलिस महानिदेशक का कार्यभार संभाल लिया है. शत्रुजीत कपूर को हरियाणा के सीएम मनोहर लाल का करीबी माना जाता है. (Shatrujeet Kapoor Haryana New DGP)

Shatrujeet Kapoor Haryana New DGP
शत्रुजीत कपूर बने हरियाणा नए डीजीपी

By

Published : Aug 16, 2023, 11:37 AM IST

Updated : Aug 16, 2023, 5:38 PM IST

चंडीगढ़: शत्रुजीत कपूर हरियाणा के नए डीजीपी बनाए गए हैं. हरियाणा के नवनियुक्त पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत सिंह कपूर ने आज अपना कार्यभार संभाल लिया है. पंचकूला सेक्टर- 6 स्थित हरियाणा पुलिस मुख्यालय पहुंच कर नए डीजीपी शत्रुजीत सिंह कपूर ने आज अपना कार्यभार संभाल लिया है. बता दें कि यूपीएससी इम्पैनलमेंट कमेटी ने आईपीएस मोहम्मद अकील, डॉ. आर सी मिश्रा, शत्रुजीत कपूर के नाम का पैनल तैयार किया था.

ये भी पढ़ें:हरियाणा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, फरीदाबाद से बिट्टू बजरंगी गिरफ्तार, नूंह में हिंसा भड़काने का आरोप

हरियाणा के डीजीपी पी के अग्रवाल 15 अगस्त को रिटायर हुए हैं. बता दें कि हरियाणा के DGP पैनल में रिटायर हुए पीके अग्रवाल के बाद सबसे वरिष्ठ 1989 बैच के IPS ऑफिसर मोहम्मद अकील हैं. लेकिन, 15 अगस्त 2023 को शत्रुजीत कपूर के नाम डीजीपी के लिए फाइनल किया गया. वहीं शत्रुजीत के नाम पर मंगलवार देर रात को ही लंबी मैराथन बैठक के बाद मुहर लग गई थी. शत्रुजीत कपूर को हरियाणा के सीएम मनोहर लाल का करीबी माना जाता है. शत्रुजीत कपूर की गिनती तेज तर्रार अधिकारियों में होती है. शत्रुजीत कपूर का कार्यकाल 2 साल तक रहेगा.

हरियाणा के नए डीजीपी शत्रुजीत कपूर 1990 बैच के अधिकारी हैं. आईपीएस अधिकारी शत्रुजीत कपूर अपनी तेजतर्रार कार्यशैली की वजह से मुख्यमंत्री मनोहर लाल की पहली पसंद हैं. शत्रुजीत कपूर ने हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो के मुखिया रहते हुए कई बड़े आईएएस, एचसीएस और अन्य अधिकारियों के खिलाफ मामले दर्ज किए थे. शत्रुजीत कपूर पंजाब के फगवाड़ा जिले के रहने वाले हैं. उन्होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक डिप्लोमा किया हुआ है.

आईपीएस बनने के बाद वो गुरुग्राम में एसपी के पद पर भी तैनात रहे और साथ इसके बाद वो हिसार में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं. शत्रुजीत कपूर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के तौर पर हरियाणा के कुरुक्षेत्र हिसार, सिरसा जिले में भी तैनात रह चुके हैं. सबसे पहले 1995 में एसपी के तौर पर वो भिवानी जिले में रहे. उन्होंने करनाल में भी एसपी के तौर पर कार्य किया. इसके साथ ही वे हाईवे पेट्रोल और रोड सेफ्टी एसपी के तौर पर कार्य कर चुके हैं.

इतना ही नहीं शत्रुजीत कपूर सीबीआई में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. वो 2002 से 2005 तक सीबीआई में एसपी और डीआईजी के पद पर रहे हैं. हिसार और फरीदाबाद में भी वो पुलिस कमिश्नर के तौर पर कार्य कर चुके हैं. इसके अलावा वो पुलिस माहनिरीक्षक के तौर पर रेवाड़ी में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं. करप्शन के खिलाफ अपनी अलग पहचान रखने वाले शत्रुजीत कपूर हरियाणा बिजली विभाग के अध्यक्ष भी रह चुके हैं.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में क्लर्कों की हड़ताल खत्म, मुख्यमंत्री मनोहर लाल से बैठक के बाद बनी सहमति, इन चीजों पर बनी सहमति

हरियाणा के नए डीजीपी के नाम को लेकर गुरुवार, 10 अगस्त को यूपीएससी (UPSC) की बैठक हुई. हरियाणा सरकार ने नए डीजीपी के लिए संघ लोक सेवा आयोग को प्रदेश के 10 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के नामों का पैनल भेजा था. इसमें डॉ. आर सी मिश्रा, मोहम्मद अकील, शत्रुजीत कपूर, एस के जैन, आलोक कुमार राय, अजय सिंघल, देशराज सिंह, ओम प्रकाश सिंह, अरशिंदर सिंह चावला और आलोक मित्तल का नाम शामिल था.

Last Updated : Aug 16, 2023, 5:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details