चंडीगढ़: शत्रुजीत कपूर हरियाणा के नए डीजीपी बनाए गए हैं. हरियाणा के नवनियुक्त पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत सिंह कपूर ने आज अपना कार्यभार संभाल लिया है. पंचकूला सेक्टर- 6 स्थित हरियाणा पुलिस मुख्यालय पहुंच कर नए डीजीपी शत्रुजीत सिंह कपूर ने आज अपना कार्यभार संभाल लिया है. बता दें कि यूपीएससी इम्पैनलमेंट कमेटी ने आईपीएस मोहम्मद अकील, डॉ. आर सी मिश्रा, शत्रुजीत कपूर के नाम का पैनल तैयार किया था.
ये भी पढ़ें:हरियाणा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, फरीदाबाद से बिट्टू बजरंगी गिरफ्तार, नूंह में हिंसा भड़काने का आरोप
हरियाणा के डीजीपी पी के अग्रवाल 15 अगस्त को रिटायर हुए हैं. बता दें कि हरियाणा के DGP पैनल में रिटायर हुए पीके अग्रवाल के बाद सबसे वरिष्ठ 1989 बैच के IPS ऑफिसर मोहम्मद अकील हैं. लेकिन, 15 अगस्त 2023 को शत्रुजीत कपूर के नाम डीजीपी के लिए फाइनल किया गया. वहीं शत्रुजीत के नाम पर मंगलवार देर रात को ही लंबी मैराथन बैठक के बाद मुहर लग गई थी. शत्रुजीत कपूर को हरियाणा के सीएम मनोहर लाल का करीबी माना जाता है. शत्रुजीत कपूर की गिनती तेज तर्रार अधिकारियों में होती है. शत्रुजीत कपूर का कार्यकाल 2 साल तक रहेगा.
हरियाणा के नए डीजीपी शत्रुजीत कपूर 1990 बैच के अधिकारी हैं. आईपीएस अधिकारी शत्रुजीत कपूर अपनी तेजतर्रार कार्यशैली की वजह से मुख्यमंत्री मनोहर लाल की पहली पसंद हैं. शत्रुजीत कपूर ने हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो के मुखिया रहते हुए कई बड़े आईएएस, एचसीएस और अन्य अधिकारियों के खिलाफ मामले दर्ज किए थे. शत्रुजीत कपूर पंजाब के फगवाड़ा जिले के रहने वाले हैं. उन्होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक डिप्लोमा किया हुआ है.