चंडीगढ़: मंगलवार को चंडीगढ़ में हरियाणा कांग्रेस विधायक दल की बैठक (Haryana Congress Legislature Party meeting) हुई. बैठक में शीतकालीन सत्र को लेकर पार्टी की रणनीति पर चर्चा हुई. इसके साथ ही नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने 'विपक्ष आपके समक्ष' कार्यक्रम के लिए पार्टी नेताओं को निमंत्रण भी दिया. बैठक के बाद कांग्रेस विधायक शमशेर गोगी (Shamsher Gogi Congress MLA Haryana) ने ईटीवी भारत से बातचीत की.
शमशेर गोगी ने कहा कि प्रदेश के कई मुद्दे हैं, जिन को लेकर आने वाले सत्र में वो सरकार को घेरने की कोशिश करेंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश में खाद की किल्लत सबसे बड़ा मुद्दा रहा है. सरकार वक्त रहते इसको लेकर इंतजाम नहीं कर पाई. ये सरकार की बड़ी विफलता रही है. उन्होंने कहा कि जनता से जुड़े तमाम मुद्दों को वो सदन में उठाएंगे. उन्होंने कहा कि विपक्ष जनता का वकील होता है और वो उसके नाते जनता की तमाम चुनौतियों के बारे में सदन में बात करेंगे.
फुर्सत मिली तो 'विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम' में जाऊंगा- कांग्रेस विधायक ऐलनाबाद उपचुनाव को लेकर जब शमशेर गोगी से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि बैठक में ऐलनाबाद उपचुनाव को लेकर किसी भी तरह की कोई चर्चा नहीं हुई. कांग्रेस के विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम (Vipaksh aapke samaksh program congress) को लेकर उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सभी को कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण दिया है.
बता दें कि शमशेर गोगी ने कहा था कि वो विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम को नहीं मानते, इसलिए वो इस कार्यक्रम में नहीं जाएंगे. जब उनसे इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि अभी इंतजार कीजिए, 18 तारीख दूर है. उन्हें फुर्सत मिलेगी तो वो इस कार्यक्रम में जाएंगे. किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी के पंजाब में किसानों के चुनाव में उतरने के बयान पर शमशेर सिंह गोगी ने कहा कि उनका मानना है कि अगर संयुक्त किसान मोर्चा अलग-अलग दिशा में जाएगा, तो लोग सोचने ना लग जाए कि वो बीजेपी सरकार के ट्रैप में तो नहीं फंस गए हैं. इससे संयुक्त किसान मोर्चा का आंदोलन कमजोर होगा. इसलिए सयुंक्त किसान मोर्चे को पहले अपने आंदोलन को फतह करने का काम करना चाहिए, बाकी बातें बाद में भी हो सकती हैं.
ये भी पढ़ें- अनिल विज ने सलमान खुर्शीद पर साधा निशाना, बोले- 'जो कांग्रेस ने पढ़ाया उन्होंने वही लिखा'
वहीं अभिनेत्री कंगना रानौत के आजादी को लेकर दिए गए बयान पर उन्होंने कहा कि कंगना को इतनी तवज्जो देने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि जिस औरत को यही नहीं पता कि आजादी क्या है? आज हम जिस आजाद भारत की बात कर रहे हैं और जिन से हम पद्मश्री ले रहे हैं. अगर ये आज़ादी ना मिली होती तो देश के प्रधानमंत्री कौन से भारत में राज कर रहे होते? शमशेर ने कहा कि उनका बयान मूर्खतापूर्ण है और देशद्रोह है.