चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव के मतदान शांतिपूर्ण तरीके से होने के बाद से मतगणना शांतिपूर्ण तरीके से कराना चुनौती बनता जा रहा है. एग्जिट पोल के नतीजे आने के बाद से सियासी दलों ने ईवीएम पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं.
प्रदेश में टकराव के आसार बनते जा रहे हैं. हरियाणा पुलिस ने शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए अर्धसैनिक बलों की छह अतिरिक्त कंपनियां लगाते हुए गृह मंत्रालय से 20 कंपनियां और मांगी हैं. प्रशासन ने हिसार, सिरसा, भिवानी, फतेहाबाद, झज्जर और सोनीपत में अतिरिक्त सुरक्षा कंपनियों की मांग की है.
39 जगह 90 स्ट्रांग रूम की सुरक्षा
गुरुवार सुबह प्रदेश भर में 39 जगहों पर मतगणना होगी. सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर प्रशासन ने सभी 90 स्ट्रांग रूमों के बाहर थ्री-टीयर सुरक्षा व्यवस्था की है. सभी मतगणना केंद्रों की 500 मीटर की परिधि में धारा-144 लागू रहेगी.
स्ट्रांग रूम के बाहर पहले केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के जवान और फिर दूसरी लेयर में हरियाणा सशस्त्र पुलिस के जवान और तीसरे सुरक्षा घेरे की कमान जिला पुलिस के कर्मचारियों को सौंपी गई है. स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी की व्यवस्था भी की गई है.
लॉग बुक एंट्री
स्ट्रांग रूम तक आने-जाने वाले लोगों को हर बार लॉग बुक में उपस्थिति दर्ज करनी होगी. मतगणना केंद्र में पेन-पेंसिल, मोबाइल, चाबी-छल्ला, चाकू, बीड़ी-माचिस, बेल्ट, इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण सहित दूसरी सभी वस्तुएं ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा.
12 कंपनियां तैनात
चुनाव ड्यूटी से लौट रहीं भारतीय रिजर्व बटालियन की 12 कंपनियों को इन जिलों में लगाया जाएगा. ईवीएम की फुलप्रूफ सुरक्षा के लिए सीएएसएफ की 20 कंपनियां नियुक्त की जाएंगी. साथ ही सभी पुलिस आयुक्त और एसपी स्ट्रांग रूम की चौबीस घंटे चौकसी सुनिश्चित करेंगे. विजय जुलूस के दौरान शांति बनाए रखने को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं.