चंडीगढ़ःसुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या भूमि विवाद मामले को लेकर फैसला सुना दिया है. जिसके चलते अयोध्या समेत देश के कई हिस्सों में सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता रखा गया है. चप्पे-चप्पे पर पुलिसबल तैनात किया गया है ताकि फैसला आने के बाद किसी भी प्रकार से कोई हिंसा ना हो. चंडीगढ़ में जामा मस्जिद को काफी संवेदनशील माना जाता है, लेकिन फैसले से पहले जामा मस्जिद के आसपास कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं लगाई गई थी.
मस्जिद के बाहर नहीं कोई सुरक्षा व्यवस्था
अभी तक तो चंडीगढ़ में हालात बिल्कुल सामान्य हैं. फैसले से पहले चंडीगढ़ पुलिस की ओर से किसी तरह के खास इंतजाम नहीं किए गए. जनजीवन सामान्य तौर पर जारी है. ईटीवी भारत के खबर दिखाने के बाद प्रशासन जागा और मौके पर पुलिस बल को तैनात किया गया. वहां अब हर किसी की चेकिंग की जा रही है.
हमेशा पुलिस रही तैनात
इससे पहले जब-जब अयोध्या भूमि विवाद का मामला सुप्रीम कोर्ट में आया है, तब जामा मस्जिद को एक संवेदनशील जगह मानते हुए चंडीगढ़ पुलिस ने यहां पर बेहद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखी है. क्योंकि ये चंडीगढ़ की सबसे बड़ी मस्जिद है और हजारों की संख्या में यहां मुस्लिम समुदाय के लोग आते हैं.
जिस वजह से यहां पर हमेशा सुरक्षा के कड़े इंतजाम रखे गए हैं. वहीं आज जब सुप्रीम कोर्ट अयोध्या भूमि विवाद को लेकर फैसला सुनाने वाली है तो यहां पर किसी तरह के सुरक्षा के कोई इंतजाम देखने को नहीं मिल रहे हैं.