हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कथित धान घोटाले में दूसरे राउंड की जांच जारी, सीएम और गृहमंत्री के जिले में पाई गई स्टॉक में भारी कमी - धान घोटाले में फिजिकल वेरिफिकेशन जारी

अभीतक मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र करनाल की कुल 303 मिलों में से 244 मिलों की पड़ताल कर ली गई है. जिसमें कुल मिलाकर 9801 मीट्रिक टर्न पैडी का फर्क सामने आया है. दूसरा जिला गृहमंत्री अनिल विज का अंबाला है यहां की राइस मिलों में अभी तक कुल 193 मिलों में पड़ताल में 192 में की गई जिस में 9351 मीट्रिक टर्न पेडी कम आंकी गई है.

alleged paddy scam in haryana
कथित धान घोटाला

By

Published : Dec 27, 2019, 6:42 PM IST

चंडीगढ: प्रदेश में राइस मिलों में घोटाले के आरोपों के बाद दूसरी बार राइस मिलों के स्टॉक की पड़ताल की जा रही है. इस दौरान स्टॉक में अनियमितताएं भी सामने आई हैं. खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की ओर से की जा रही इस जांच में अभी तक 81 करोड़ की पेडी के गायब होने की जानकारी है, जिसमें सबसे ज्यादा मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र करनाल में पाई गई हैं.

बता दें कि प्रदेश में राइस मिलों में घोटाले के आरोप के बाद पड़ताल करते हुए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने एक बार फिर से स्टॉक वेरिफिकेशन का काम जारी किया हुआ है. जिसके लिए विभाग की ओर से सैकड़ों की तादाद में अधिकारियों और कर्मियों की ड्यूटी लगाई हुई है.

क्लिक कर सुनें क्या बोले दुष्यंत चौटाला

राइस मिलों में धान की फिजिकल वेरिफिकेशन की जा रही है

इस बारे में जब प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हरियाणा की राइस मिलों में धान की फिजिकल वेरिफिकेशन का काम किया जा रहा है. पड़ताल की मुहिम अब लगभग समाप्त होने को है. जांच के बाद 28 दिसंबर तक पूरी जांच सामने आ जाएगी. टीमों द्वारा की गई इस वेरिफिकेशन के दौरान अगर किसी भी तरह की कोई कमी मिलती है तो सरकार विचार कर उन पर कार्रवाई करेगी.

2427 मील ट्रिक टन पेडी का फर्क सामने आया है

मिली जानकारी के मुताबिक सरकार की ओर से समझौते के तहत बाजार से खरीदी पैडी (जीरी) जिन 1305 मिलों को दी थी, उनके फिजिकल वेरिफिकेशन की मुहिम कई दिन पहले शुरू हुई थी. सरकार द्वारा मार्केट से खरीद कर मिलों को दी कुल पेडी के मुकाबले फिलहाल 1059 मिलों की जांच के बाद कुल मिलाकर 32427 मील ट्रिक टन पेडी का फर्क सरकार की एजेंसियों के सामने आया है.

ये भी पढ़िए: फरीदाबाद: कड़ाके की ठंड से जन-जीवन बेहाल, लोग अलाव का ले रहे सहारा

वहीं अभीतक मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र करनाल की कुल 303 मिलों में से 244 मिलों की पड़ताल कर ली गई है. जिसमें कुल मिलाकर 9801 मीट्रिक टर्न पैडी का फर्क सामने आया है. दूसरा जिला गृहमंत्री अनिल विज का अंबाला है यहां की राइस मिलों में अभी तक कुल 193 मिलों में पड़ताल में 192 में की गई जिस में 9351 मीट्रिक टर्न पेडी कम आंकी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details