चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे चरण की सदन की कार्यवाही शुरु होने से पहले उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने पत्रकारों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस सत्र की अवधि 2 दिन की रहेगी, लेकिन अंतिम और दूसरे दिन की अवधि लंबी रहने की संभावना है. ये फैसला बिजनेस एडवाइजरी कमिटी की बैठक में लिया गया है.
गंभीर विषयों पर देर रात तक चलाया जा सकता है सत्र
उपमुख्यमंत्री ने बताया कि विपक्ष की तरफ से सत्र को 3 दिन का रखे जाने की मांग रखी गई थी. उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश से जुड़े गंभीर विषय हुए तो उन पर चर्चा के लिए सत्र को देर रात तक भी चलाया जा सकता है. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सदन में 3 विधायक पास किए जाएंगे, तो वहीं 6 विधायक शुक्रवार को पेश होंगे.