हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अर्बन लोकल बॉडी में प्रॉपर्टी आईडी की शिकायतों को किया जा रहा ठीक: CM मनोहर लाल - अर्बन लोकल बॉडी में प्रॉपर्टी आईडी

हरियाणा विधानसभा शीतकालीन सत्र (Second day of Haryana Vidhansabha winter session) के दूसरे दिन पक्ष और विपक्ष में खूब नोकझोंक हुई. विपक्ष ने कई मुद्दों को सदन में उठाया. वहीं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने इतने पोर्टल बना दिये तो सरकार की क्या जरूरत है. सीएम मनोहर लाल ने उनके सवाल का जवाब दिया.

CM Manohar Lal spoke after session
सत्र के बाद पत्रकारों से सीएम ने की बातचीत

By

Published : Dec 27, 2022, 10:43 PM IST

विधानसभा सत्र के बाद पत्रकारों से सीएम ने की बातचीत.

चंडीगढ़:हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र (Second day of Haryana Vidhansabha winter session) के दूसरे दिन सत्ता पक्ष और विपक्ष में कई मुद्दों को लेकर तीखी नोकझोंक हुई. वहीं कौशल रोजगार निगम को लेकर और हरियाणा में रोजगार और प्रॉपर्टी आईडी बनाने के मुद्दे पर जोरदार हंगामा देखने को मिला. विपक्ष लगातार सरकार पर पोर्टल वाली सरकार होने का आरोप लगाता रहा. इस सब के बीच चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री और भूपेंद्र सिंह हुड्डा का भी आमना-सामना हुआ. नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि जब सब कुछ पोर्टल से ही चलाना है तो सरकार की क्या जरूरत.

इसके साथ ही प्रॉपर्टी आईडी के मुद्दे पर शहरी निकाय मंत्री कमल गुप्ता ने राहुल गांधी की यात्रा और कांग्रेस पार्टी पर तल्ख टिप्पणी की जिसको लेकर दोनों ओर से गरमा गर बहस हुई. वहीं सब के बीच विधानसभा के स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने कमल गुप्ता को टोका भी और उनके द्वारा की गई टिप्पणी को सदन की कार्यवाही से भी निकाल दिया.

सदन में हुआ हंगामा

वहीं, विधानसभा की दूसरे दिन की कार्यवाही के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल मीडिया से रूबरू हुए. मुख्यमंत्री ने कहा कि 2 दिन की विधानसभा की कार्यवाही (CM Manohar Lal spoke after session) संतोषजनक रही है. उन्होंने कहा कि पीएम ने मिलेट वर्ष की स्वीकृति यूएन में करवाई है. उसके बाद 2023 को मिलेट वर्ष के रूप में मनाया जाएगा. उसी को ध्यान में रखकर कृषि मंत्री ने मिलेट का भोजन करवाया है. सीएम ने कहा कि सरकार ने नागरिकों के हित में नई प्रापर्टी आईडी बनाने का भी निर्णय लिया है.

सीएम ने कहा अभी तक सत्र की कार्यवाही अच्छी हुई है. आज सदन में 2 ध्यानाकर्षण पस्ताव पर चर्चा हुई. हरियाणा रोजगार कौशल निगम को लेकर था एक ध्यानाकर्षण पस्ताव था. सीएम ने कहा कि इसको लेकर कई गलत जानकारियां थी. अब सभी को इसकी जानकारी दी है. सीएम ने कहा कि प्राथमिकता है गरीब लोगों को इसका ज्यादा लाभ मिले.

उन्होंने यह भी कहा कि अर्बन लोकल बॉडी में प्रॉपर्टी की आईडी को शिकायतें आ रही हैं. जो गलतियां है उसको ठीक किया जा रहा है. 15 दिनों में इसको ठीक करवाया जाएगा. आज कुल 7 संशोधित विधयेक पास हुए है. अब केवल एक ही दिन की कार्यवाही शेष है. उसमें भी कार्यवाही अच्छी रहेगी 2022 का ये अंतिम सत्र अच्छे से पास होगा.(Property ID complaint in Urban Local Body)

पोर्टल को लेकर विपक्ष की तरफ से साधे गए निशाने को लेकर सीएम ने कहा कि भृष्टाचार ना हो और लोगों को कठिनाईयां ना आए. सीएम ने कहा कि पोर्टलों के माध्यम से लाभ भी मिल रहा है. सीएम ने कहा उन्हें ये भी परेशानी हो रही है कि उनके आसपास सफेद कुर्ते वाले लोग शुल्क लेते थे वो खत्म हो गया है.

सीएम ने कहा कि जितना ये परिवार पहचान पत्र और पोर्टल को (CM Manohar Lal own portal and ppp) खत्म करने की बात कर रहे हैं, उतना ही लोग इनसे चिढ़ रहे हैं. वहीं विधायक निधि कोष को लेकर सीएम ने कहा कि डिस्क्रिएशन कुछ रहती है कि मुझे कुछ फायदा मिल जाए ताकि जहां चाहे उसको खर्च कर सकें. वहीं कौशल रोजगार निगम के मुद्दे पर कांग्रेस के विधायकों के वॉक आउट पर सीएम ने कहा कि वो अपने चहेते लोगों को एडजेस्ट नहीं करवा पा रहे हैं. सीएम ने कहा कि फिर भी अच्छे सुझाव आएंगे तो लिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान, सभी विभागों में भर्ती की मॉनिटरिंग के लिए बनेगा रेशनलाइजेशन कमीशन

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि सत्र के पहले दिन पेगासस को लेकर लगे सवाल पर सीएम ने कहा कोई सॉफ्टवेयर नही खरीदा है. इजराइल का दौरा हुआ था पुलिस के कुछ अधिकारी गये थे मैं भी गया था. इंटरनल सुरक्षा के माध्यम से काम करना पड़ता है. पुलिस का काम है कि आधुनिक तरीके से कैसे देश विरोधी ताकतों को रोका जाए. एम्बु बाइक का सिस्टम है वहां पर जो घटना होने पर 90 सेकेंड में पहुंचते हैं.

ये भी पढ़ें:भारत जोड़ो यात्रा से बीजेपी हो रही कमजोर, कांग्रेस के साथ प्रदेश की जनता: दीपेंद्र हुड्डा

ABOUT THE AUTHOR

...view details