चंडीगढ़:हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र (Second day of Haryana Vidhansabha winter session) के दूसरे दिन सत्ता पक्ष और विपक्ष में कई मुद्दों को लेकर तीखी नोकझोंक हुई. वहीं कौशल रोजगार निगम को लेकर और हरियाणा में रोजगार और प्रॉपर्टी आईडी बनाने के मुद्दे पर जोरदार हंगामा देखने को मिला. विपक्ष लगातार सरकार पर पोर्टल वाली सरकार होने का आरोप लगाता रहा. इस सब के बीच चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री और भूपेंद्र सिंह हुड्डा का भी आमना-सामना हुआ. नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि जब सब कुछ पोर्टल से ही चलाना है तो सरकार की क्या जरूरत.
इसके साथ ही प्रॉपर्टी आईडी के मुद्दे पर शहरी निकाय मंत्री कमल गुप्ता ने राहुल गांधी की यात्रा और कांग्रेस पार्टी पर तल्ख टिप्पणी की जिसको लेकर दोनों ओर से गरमा गर बहस हुई. वहीं सब के बीच विधानसभा के स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने कमल गुप्ता को टोका भी और उनके द्वारा की गई टिप्पणी को सदन की कार्यवाही से भी निकाल दिया.
वहीं, विधानसभा की दूसरे दिन की कार्यवाही के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल मीडिया से रूबरू हुए. मुख्यमंत्री ने कहा कि 2 दिन की विधानसभा की कार्यवाही (CM Manohar Lal spoke after session) संतोषजनक रही है. उन्होंने कहा कि पीएम ने मिलेट वर्ष की स्वीकृति यूएन में करवाई है. उसके बाद 2023 को मिलेट वर्ष के रूप में मनाया जाएगा. उसी को ध्यान में रखकर कृषि मंत्री ने मिलेट का भोजन करवाया है. सीएम ने कहा कि सरकार ने नागरिकों के हित में नई प्रापर्टी आईडी बनाने का भी निर्णय लिया है.
सीएम ने कहा अभी तक सत्र की कार्यवाही अच्छी हुई है. आज सदन में 2 ध्यानाकर्षण पस्ताव पर चर्चा हुई. हरियाणा रोजगार कौशल निगम को लेकर था एक ध्यानाकर्षण पस्ताव था. सीएम ने कहा कि इसको लेकर कई गलत जानकारियां थी. अब सभी को इसकी जानकारी दी है. सीएम ने कहा कि प्राथमिकता है गरीब लोगों को इसका ज्यादा लाभ मिले.
उन्होंने यह भी कहा कि अर्बन लोकल बॉडी में प्रॉपर्टी की आईडी को शिकायतें आ रही हैं. जो गलतियां है उसको ठीक किया जा रहा है. 15 दिनों में इसको ठीक करवाया जाएगा. आज कुल 7 संशोधित विधयेक पास हुए है. अब केवल एक ही दिन की कार्यवाही शेष है. उसमें भी कार्यवाही अच्छी रहेगी 2022 का ये अंतिम सत्र अच्छे से पास होगा.(Property ID complaint in Urban Local Body)