हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नामांकन पत्रों की जांच जारी...26 अप्रैल को वापस लिए जा सकेंगे नाम

आज 24 अप्रैल को उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों की जांच की जा रही है. नामांकन पत्रों की जांच के दौरान उम्मीदवारों की ओर से दी गई जानकारियों और नामांकन पत्रों को भरने में हुई त्रुटियों या खाली छोड़ दिए गए कॉलम की जांच की जाती है.

भारत निर्वाचन आयोग (फाइल फोटो)

By

Published : Apr 24, 2019, 12:35 PM IST

Updated : Apr 24, 2019, 12:44 PM IST

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश की लोकसभा सीटों के लिए 16 अप्रैल से चल रही नामांकन की प्रक्रिया 23 अप्रैल को खत्म हो गई. 23 अप्रैल को दोपहर 3 बजे तक अलग-अलग उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए.

क्या होता है नामांकन पत्रों की जांच में ?
जिसके बाद आज 24 अप्रैल को उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों की जांच की जा रही है. नामांकन पत्रों की जांच के दौरान उम्मीदवारों की ओर से दी गई जानकारियों और नामांकन पत्रों को भरने में हुई त्रुटियों या खाली छोड़ दिए गए कॉलम की जांच की जाती है.

नामांकन पत्र को भरने के दौरान अगर कोई उम्मीदवार अपने शपथ पत्र में गलत जानकारी देता है या नामांकन पत्र भरने में कोई खामी पाई जाती है तो उस उम्मीदवार का नामांकन निरस्त हो जाता है.

आज नामांकन पत्रों की जांच के बाद 26 अप्रैल तक उम्मीदवार अपने नामांकन वापस ले सकेंगे. वहीं 12 मई को प्रदेश में मतदान होगा.

Last Updated : Apr 24, 2019, 12:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details